Content Writing kya hai | कंटेन्ट राइटिंग क्या है? कैसे करें और पैसे कमाएँ?

क्या आप जानना चाहते हैं कि कंटेंट राइटिंग क्या है? (Content Writing kya hai), कंटेंट राइटर कैसे बने?, कंटेंट राइटिंग कैसे की जाती है? इसके बारे में आपको पूरी जानकारी मिलेगी कि Content Writing kya hai

आज के समय में घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाना आसान हो गया है। आज काफी लोग घर बैठे फोन या लैपटॉप के माध्यम से ऑनलाइन पैसा कमा रहे हैं

हालांकि कई सारे ऐसे भी लोग हैं जिन्हें पूरी तरह से पता तो हैं कि Online Earning की जा सकती है, मगर वो इस बात में ही उलझकर रह जाते हैं कि इस काम को शुरू कैसे किया जाये। तो हम उन लोगों के लिए बता दें कि Online Earning करने का एक Source कंटेंट राइटिंग भी है। कंटेंट राइटिंग करके लोग घर बैठे खूब Earning कर रहे हैं।

अगर आप नहीं जानते हैं कि Content Writing kya hai? और इससे पैसा कैसे कमाया जा सकता है, तो आपको हमारा यह आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए, क्योंकि आज हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से कंटेंट राइटिंग से संबंधित सभी जानकारियां विस्तारपूर्वक बताने वाले हैं। अगर आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ लेते हैं, तो आप जान जाएंगे कंटेंट राइटिंग क्या है, इसे कैसे शुरू करें, इससे पैसे कैसे कमाए आदि, तो बिना देरी किए चलिए शुरू करते हैं।

कंटेंट राइटिंग क्या है? (Content Writing kya hai)

यहाँ Content का मतलब- लेख यानी आर्टिकल है और Writing का मतलब- लिखना होता है। कंटेंट राइटिंग का मतलब होता है, किसी टॉपिक को खोजना और उसके बारे में अच्छी तरह से लिखना। किसी टॉपिक के बारे में खोज कर उसे लिखते हैं तो उसे आर्टिकल कहा जाता है।

उदाहरण के तौर पर, अभी आप जो ये आर्टिकल पढ़ रहे हैं, यह कंटेन्ट मैंने लिखा है। इसलिए इस पोस्ट को लिखने का काम मेरे लिए कंटेन्ट राइटिंग का है, और मैं इस पोस्ट का Content Writer हूँ।

जिस आर्टिकल को आप लिख रहे हैं, उससे User Friendly बनाना होता है  मतलब, जो लोग आपके टॉपिक से संबंधित जानकारी खोज रहे हैं, वो सभी आपके आर्टिकल में उन्हें मिल जाए और वो आपके आर्टिकल से पूरी तरह संतुष्ट हो जाए।

आपके द्वारा उस आर्टिकल में दी गई जानकारी इसने सटीक होनी चाहिए कि लोगों का उस पर इंटरेस्ट बना रहे, वह आपके ब्लॉग चैनल पर ऐसी जानकारियां हासिल करने के लिए समय-समय पर आते रहे।

कंटेंट राइटिंग कितने प्रकार की होती है?

आमतौर पर कंटेंट राइटिंग दो प्रकार की होती है।

  1. Freelance Content Writing
  2. Regular Content Writing Job

Freelance Content Writing Job Kya hai

वो लोग जो स्वतंत्र रूप से कंटेंट लिखना पसंद करते हैं, मतलब Permanently किसी  कंपनी वगैरह से नहीं जुड़े होते हैं, और जिन्हें Regular salary नहीं मिलती है।

वो सीधे लोगों या किसी कंपनी से Contract लेते है जिसके बदले उसे भुगतान किया जाता है। इस तरह के कंटेन्ट राइटर दफ्तर नहीं जाते हैं वे घर बैठकर यानी Work From Home काम करते हैं। उन्हें Freelance Content Writer कहा जाता है।

Regular Content Writing Job Kya hai

वे कंटेन्ट राइटर जो किसी Organisation से जुड़े होते हैं, और ज्यादातर समय उसी के लिए कंटेन्ट लिखते हैं।

ऐसे राइटरों को कंपनी द्वारा सैलरी के आधार पर भुगतान किया जाता है। ऐसे राइटर ज्यादातर ऑफिस जाकर काम करते हैं, या फिर घर से 7-8  घंटे बस उसी के लिए काम करते हैं। यह एक तरह की कंटेन्ट राइटिंग जॉब है।

कंटेन्ट राइटर बनने के लिए स्किल्स

एक अच्छा कंटेंट राइटर बनने के लिए आपकी उस भाषा में मजबूत पकड़ होनी चाहिए जिसमें आप कंटेंट लिखना चाहते हैं। आपकी राइटिंग स्टाइल आकर्षक और उम्दा होना चाहिए, और अगर आप कंटेंट लेखन करके कम समय में अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो आपकी Writing Speed अच्छी होनी चाहिए।

हालांकि Writing Speed तो जब आप लिखने लगेंगे तो वो धीरे-धीरे अपने आप बढ़ जाएगी। आप बस अच्छा कंटेन्ट लिखने की कला सीखिए, ताकि आपके कंटेन्ट क्लाइंट आपसे खुश रहें और आपको लगातार काम देते रहें।

कंटेंट राइटर कैसे बने? (Content Writer Kaise Bane)

कंटेंट राइटर बनना कोई कठिन काम नहीं है, इसके लिए बस थोड़ी मेहनत और जिस बारे में आप कंटेंट लिखना चाहते है, उसके बारे में अच्छी नॉलेज होनी चाहिए। तो अगर आप भी कंटेन्ट राइटिंग करना चाहते हैं और इसकी मदद से घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं तो नीचे दिए हुए Steps को ध्यान से फॉलो करें-

  • सबसे पहले यह पता लगाएं कि आपको किस चीज के बारे में knowledge है, आपको किस विषय, किस टॉपिक के बारे में लिखने अच्छा लगता है।
  • अब अगर आप फोन से कंटेंट राइटिंग करना चाहते हैं तो उसमें प्ले स्टोर से Google Docs डाउनलोड कर लें।
  • अब अपनी Interest अनुसार Docs में 1000 से 1500 तक के कुछ आर्टिकल लिख लें।
  • अपने आर्टिकल के छोटे छोटे पैराग्राफ बनाएं क्योंकि कंटेन्ट को छोटे-छोटे Paragraphs में तोड़कर लिखना ज्यादा बेहतर होता है।
  • जब आपको लगने लगे कि, हां मैं अब अच्छा लिखने लगा हूं और मेरे द्वारा लिखा गया आर्टिकल लोगों को पसंद आ जाएगा, तब आप अपने द्वारा लिखे गए आर्टिकल को क्लाइंट को बेच सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं।

कंटेंट लिखने का सही तरीका कहां से सीखें

दोस्तों कंटेंट राइटिंग में सबसे महत्व होता है कि आप किस तरह से आर्टिकल लिख रहे हैं, आप जो इंफॉर्मेशन लोगों तक पहुंचा रहे हैं वे उससे पूरी तरह संतुष्ट हैं या नहीं। अगर आपको कंटेंट लिखने का सही तरीका सीखना है, तो आपको सबसे पहले गूगल पर उस टॉपिक के बारे में पूरी जानकारी हासिल करनी है जिसके बारे में आप आर्टिकल लिखना चाहते हैं।

आपको अपने टॉपिक से संबंधित सभी जानकारियां बारीकी से हासिल करनी है, और उसके बाद अपना आर्टिकल लिखना शुरू करना है। अपने आर्टिकल में सभी जानकारियां देने के बाद आपको अपना आर्टिकल ध्यान पूर्वक पढ़ना है, और जो भी गलतियां आपको दिख रही हैं वो सही करना है।

बस आपको यही स्टेप्स बार-बार फॉलो करना है, कि जब भी आप कोई आर्टिकल लिखें उसके बारे में गूगल से एक-एक जानकारी हासिल कर ले और उसी के बाद ही अपना आर्टिकल लिखें।

कंटेंट राइटिंग के लिए क्लाइंट कैसे ढूंढे

अगर आप की राइटिंग स्किल अच्छी हो गई है, तो अब आप अपने लिए क्लाइंट ढूंढ सकते हैं।

  • इसीलिए आप Social Media Platform Facebook का सहारा ले सकते हैं।
  • फ़ेसबुक के अलावा भी आप दूसरी कई अन्य जगहों जैसे- LinkedIn, Fiber, Freelancing Sites, WhatsApp Groups आदि से भी क्लाइंट तक पहुँच सकते हैं, लेकिन Facebook इनमें सबसे बेस्ट है।
  • अगर आप फेसबुक से क्लाइंट ढूंढते हैं तो आपको सबसे पहले फेसबुक पर जाकर Content Writing Groups लिखकर सर्च करना है।
  • जैसे ही आप ऐसा सर्च करोगे तो आपके सामने कई सारे ग्रुप दिख जाएंगे। आपको उन ग्रुप को ज्वाइन कर लेना है।
  • इसके बाद आपको ग्रुप में घूमते रहना है, जब आप ग्रुप में Active रहेंगे तो आपको बहुत सारी Content Writing Post दिखेंगी, जिनमें लिखा होगा- “Content Writer Required”
  • आपको ऐसे पोस्ट पर Comment करना है, और साथ ही पोस्ट लिखने वाले व्यक्ति को एक Direct message कर देना है, वहीं अगर पोस्ट में Email दिया है तो आप Mail भी कर सकते हैं।
  • इन लोगों को कंटेंट राइटर की जरूरत होगी वो आपके मैसेज का रिप्लाई जरूर करेंगे।
  • इसके बाद जो लोग आपसे आर्टिकल लिखवाना चाहेंगे तो वह आपसे सैंपल वगैरह मांगेंगे।
  • अगर आपके पास पुराने आर्टिकल लिखे हुए हैं तो आप उन्हें अपने क्लाइंट को भेज सकते हैं, नहीं तो वह जिस तरह के आर्टिकल लिखवाना चाहते हैं उनसे संबंधित एक छोटा सा सैंपल बना कर भी आप दे सकते हैं।
  • अगर आपके द्वारा लिखे गए आर्टिकल उन्हें पसंद आते हैं, तो आपको बता देंगे।
  • इसके बाद आप आगे, काम की Quantity, Word Limit और Rate (PPW) जैसी चीजों पर बातें कर सकते हैं।
  • इसके बाद आप अपने क्लाइंट से टॉपिक मांगकर उस टॉपिक के बारे में रिसर्च करके लिखना शुरू कर सकते हैं और फिर जब आर्टिकल पूरा हो जाए तो आप उसे WhatsApp या ईमेल के जरिए उसको अर्टिकल भेज सकते हैं।

कंटेंट राइटर की जरूरत किसे होती है?

आप सोच रहे होंगे कि कंटेंट राइटर की जरूरत किसे पड़ती है, तो हम आपको बता दें कि बहुत से ब्लॉग के मालिक होते हैं जिनके पास अपनी वेबसाइट के लिए आर्टिकल लिखने का समय नहीं होता है।

इन लोगों को अपनी वेबसाइट चलाने के लिए दिनभर में कई आर्टिकल डालने होते हैं, इसके अलावा भी वेबसाइट पर काफी काम होता है जिसकी वजह से इनके पास आर्टिकल लिखने का वक्त नहीं होता है।

ऐसे में ये लोग अपनी वेबसाइट पर आर्टिकल लिखवाने के लिए कंटेंट राइटर की तलाश करते हैं, जिसके लिए यह फेसबुक तथा अन्य सोशल साइड का सहारा लेते है। फेसबुक वगैरह से ये लोगों को Hire करते हैं, और उन्हे बताते हैं कि इन्हें किस तरह के आर्टिकल लिखवाने हैं, तथा उस हिसाब से ये Per word के हिसाब से भुगतान करते हैं।

कंटेंट राइटर बनकर कितना पैसा कमा सकते हैं?

अब बात आती है कि कंटेंट राइटिंग से कितना पैसा कमाया जा सकता है, हालांकि यह सब आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप इसके लिए कितना समय निकाल पा रहे हैं। अगर आप पार्ट टाइम कंटेंट राइटिंग करते हैं, यानी दिन में 2 से 3 घंटे ही कंटेंट राइटिंग के लिए निकाल पाते हैं, जाहिर सी बात है कि आप यहां से कम ही पैसा कमा पाएंगे।

लेकिन आप फुल टाइम कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं, और इसके लिए 7 से 8 घंटे का समय निकाल पा रहे हैं तो आप घर बैठे महीने में 20 से 30 हजार रुपए महीने तक कमा सकते हैं। बता दें शुरुआत में तो आपको क्लाइंट द्वारा कम ही भुगतान किया जाता है, जैसे 10 से 20 PPW. यानी 1000 शब्दों का आर्टिकल लिखने के 100 से 200 रुपये तक ही भुगतान किया जाता है।

लेकिन जब आपके काम में क्वालिटी आने लगेगी और क्लाइंट को आपके काम में दिलचस्पी बढ़ने लगेगी तो आपकी कमाई भी वैसे-वैसे बढ़ने लगेगी। वहीं अगर आप कंटेंट राइटिंग में बहुत ही अच्छे और एक्सपर्ट हो जाते हैं, तो आपको कंटेंट राइटिंग में 30 पैसे से लेकर 80 पैसे तक Per Word मिल सकते हैं, यानी कि अगर आप 1000 शब्दों के आर्टिकल को लिखते हैं तो आपको 300 से 800 रुपये तक मिल जाते हैं।

क्लाइंट से Payment कैसे लेते हैं?

जब आप अपने क्लाइंट को आर्टिकल लिखकर ईमेल या व्हाट्सएप द्वारा उस तक पहुंचा देंगे तो वह उसे चेक करने के बाद आपको आपका पेमेंट कर देते हैं। के लिए आपके पास बैंक खाता होना चाहिए, क्योंकि यहां आपको Phone Pay, Google Pay या UPI के माध्यम से पेमेंट किया जाता है, जिसके लिए बैंक खाता और एटीएम होना आवश्यक है।

सारांश

दोस्तों आज हमने आपको कंटेंट राइटिंग से संबंधित सभी जानकारियां दी हैं, जैसे कंटेंट राइटिंग क्या है?, कंटेंट राइटिंग कैसे करें इस कंटेंट राइटिंग से पैसा कैसे कमाए आदि, उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई सभी जानकारी आपको हेल्पफुल लगी होगी, और आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर इस विषय में पूरी तरह जान गए होंगे। अब आपको बस हमारा इतना सा काम करना है कि जो लोग जानना चाहते हैं, कंटेंट राइटिंग क्या है? बस उस तक हमारा यह आर्टिकल शेयर करके पहुंचाना है।

Content Writing kya hai FAQ

  • Q. कंटेंट राइटर कौन होता है?

    Ans. कंटेंट राइटर एक ऐसा व्यक्ति होता है, जो किसी भी दिये गए विषय के ऊपर पूरी तरह रिसर्च करके एक मजेदार पोस्ट/आर्टिकल लिखता है। जो व्यक्ति News, Blog, Advertisement आदि जैसे लिखने का काम करता है उसे कंटेंट राइटर कहा जाता है।

  • Q. कंटेंट एक्टर बनने के लिए क्या करना होता है?

    Ans. कंटेंट राइटर बनने के लिए किसी डिग्री या कोर्स की नही बल्कि टैलेंट की जरूरत होती है। यदि आप भी किसी भाषा पर अच्छी पकड़ है, आपको लगता है कि आप उस भाषा में एक दिलचस्प आर्टिकल बना सकते हो, तो आप कंटेंट राइटर बन सकते हो। कंटेंट राइटर को ऐसी भाषा में आर्टिकल लिखना होता है जिसे यूजर आसानी से पढ़ और समझ सके।

  • Q. कंटेंट कितने प्रकार के होते हैं?

    Ans. मूल रूप से कंटेंट तीन प्रकार के होते हैं- Text Content, Audio Content और Video Content.

  • Q. इंटरनेशनल लेवल पर कंटेंट राइटिंग कैसे करें?

    Ans. इंटरनेशनल लेवल पर कंटेंट राइटिंग करने के लिए इंग्लिश अच्छी होनी चाहिए क्योंकि यहां लोगों को इंग्लिश राइटर की जरूरत होती है, और इसके लिए आपको फेसबुक के साथ-साथ Fiber से भी काम ढूंढना पड़ता है।

  • Q. हिंदी तथा इंग्लिश कौन सी कंटेंट राइटिंग बेस्ट है?

    Ans. हिंदी में कंटेंट लिखने पर आपको नेशनल लेवल पर काम मिलता है, जिसमें आपको कम पैसे मिलते हैं, लेकिन अगर आपको इंग्लिश आती है तो आप को इंटरनेशनल लेवल पर काम मिलता है, जिसके बदले आपको ज्यादा पैसे मिलते हैं।

इन्हें भी पढ़ें:

Leave a Comment