कंप्यूटर कैसे सीखे इन हिंदी : इस Article में आपको बताएंगे की आप Computer कैसे सिख सकते है अगर आप सच में कंप्यूटर सीखना चाहते है तो आप बहुत ही आसानी के साथ कंप्यूटर सिख सकते है इस Article में आपको पूरी जानकारी मिलेगी, कंप्यूटर कैसे सीखे घर बैठे
कंप्यूटर कैसे सीखे ( Computer kaise sikhe)
Computer kaise sikhe : हेलो दोस्तों अगर आप भी आज के इस तकनीकी युग के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना चाहते हैं तो आपको Computer की जानकारी होना बहुत ही ज्यादा आवश्यक है. तो चलिए आज के इस आर्टिकल में सीखते हैं कि आप कंप्यूटर कैसे सीख सकते हैं? और आज के इस आर्टिकल में मैं आपको कंप्यूटर से रिलेटेड बेसिक जानकारी और कंप्यूटर सीखने की कुछ इंपोर्टेंट टिप्स भी शेयर करूंगा जिससे आप बहुत ही कम समय और बहुत ही आसानी से Computer चलाना सीख सकते हैं.
कंप्यूटर चलाना सीखना क्यूँ जरुरी है?
आज के समय में हर छोटे-बड़े काम के लिए Computer का प्रयोग किया जाता है ऐसा इसलिए क्योंकि आप किसी भी क्षेत्र में चले जाएं Computer का इस्तेमाल हर क्षेत्र में किया जाता है क्योंकि Computer का इस्तेमाल करने से हम घंटों का काम मिनटों में कर सकते हैं इससे हमारे समय की बहुत बचत होती है.जहां पहले के समय मैं इंसानों को कोई काम करने में काफी समय लगता था वहीं आज हम उस काम को Computer की सहायता से बहुत ही कम समय में कर सकते हैं वहीं ऐसे में आपको Computer की बेसिक जानकारी भी नहीं है तो आप हो Computer की बेसिक जानकारी जरूर लेनी चाहिए.
कंप्यूटर का इस्तेमाल किन किन क्षेत्रों में किया जाता है?
आज के इस युग में कंप्यूटर में इस्तेमाल सभी फिल्डो में किया जाता है फिर वह चाहे कृषि क्षेत्र हो एकिशन क्षेत्र हो या फिर खाना बनाने का क्षेत्र इन सभी क्षेत्रों में कंप्यूटर का इस्तेमाल किसी ना किसी कार्य के लिए अवश्य किया जाता है आप किसी भी बड़ी कंपनी को देख लीजिए उसमें कंपनी एम्पलाई को हायर करने से पहले चाहती है कि कम से कम उनके एंप्लॉय के पास कंप्यूटर की बेसिक इनफार्मेशन अवश्य होनी चाहिए और बहुत सी कंपनियों में तो Computer Typing Text लिया जाता है और अगर आप गवर्नमेंट जॉब की तैयारी करने की सोच रहे हैं तो भी आपको Computer की बेसिक जानकारी होना बहुत आवश्यक है.
कंप्यूटर कैसे चलाते हैं?
कंप्यूटर को चलाना बहुत ही आसान होता है बस आपको कंप्यूटर को चलाने से पहले कुछ steps को ध्यान में रहना होगा जिससे कि आप Computer मैं बहुत से कार्य बड़ी आसानी के साथ कर सकते हैं.
कंप्यूटर को ऑन कैसे करे
कंप्यूटर को स्विच ऑन करना बहुत ही आसान होता है कंप्यूटर ऑन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेपो का पालन करें
- सबसे पहले आपको कंप्यूटर के मेन स्विच यानी कि पावर स्विच को ऑन करना होगा
- क्योंकि आपके कंप्यूटर में यूपीएस है तो आपको अभी यूपीएस का बटन दबाना होगा
- यूपीएस और होने के बाद आपको सीपीयू का पावर बटन ऑन करना होगा
- इसके बाद आपका कंप्यूटर 20 से 25 सेकंड में ऑन हो जाएगा
कंप्यूटर को बंद या शट डाउन कैसे करें
Computer को बंद करने के लिए नीचे दिए गए स्टेपो का पालन करें
- सबसे पहले नीचे लेफ्ट में दिए गए विंडो बटन पर क्लिक करें या फिर कीबोर्ड में विंडो बटन प्रेस करें
- उसके बाद आपको पावर बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
- पावर बटन पर क्लिक करने के बाद आपको एक शटडाउन का ऑप्शन दिखाई देगा
- शट डाउन के ऑप्शन पर क्लिक करें अब आपका कंप्यूटर ऑटोमेटिक बंद हो जाएगा
कंप्यूटर चलाना कैसे सीखें
यदि आप कंप्यूटर चलाना सीखना चाहते हैं तो इसके बहुत सारे संसाधन उपलब्ध है आप Computer को ऑनलाइन यूट्यूब गूगल की सहायता से सीख सकते हैं वह आप ऑफलाइन किसी कोचिंग सेंटर से कंप्यूटर चलाना बहुत ही आसानी से सीख सकते हैं मैंने नीचे आपको Computer सीखने के लिए कुछ बहुत बढ़िया तरीकों के बारे में बताया है जिनसे आप 1 से 2 महीने के अंदर Computer की बेसिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और वह सभी काम कर सकते हैं जो एक Computer यूजर कंप्यूटर में करता है.
1. Computer Books से Computer चलाना कैसे सीखें
अगर आप लोगों को बुक पढ़ने का शौक है तो आपके लिए कंप्यूटर बुक के माध्यम से Computer को सीखना एक बहुत ही अच्छा तरीका साबित हुआ आप Computer से रिलेटेड बुक्स पढ़कर कंप्यूटर को चलाना आसानी से सीख सकते हैं आपको Computer बेसिक सैलरी बहुत सारे बुके मिल जाएंगे आप चाहे तो ऑफलाइन किसी भी बुक स्टोर से यह बुक परचेज कर पढ़ सकते हैं या फिर आप ऑनलाइन सर्च कर कर भी बुक को डाउनलोड कर कर घर बैठे पढ़ सकते हैं
और यदि आप चाहें तो आप ऑनलाइन ऐमेजोनिया किसी भी शॉपिंग वेबसाइट से ऑनलाइन बुक को परचेज करके अपने घर मंगा सकते हैं इसमें आपको कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं होगी.
2. यूट्यूब से सीखे Computer चलाना
यूट्यूब आज के समय में दुनिया की सबसे बड़ी वीडियो लाइब्रेरी है यूट्यूब पर आप लोगों को कंप्यूटर से रिलेटेड बहुत सारी वीडियो वा प्ले लिस्ट मिल जाएगी जगन चले देखकर आप बहुत ही आसानी से कंप्यूटर चलाना सीख सकते हैं Computer ही नहीं आपको यूट्यूब पर हर टॉपिक से रिलेटेड जानकारी मिल जाएगी
गूगल के बाद दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन यूट्यूब ही है यूट्यूब की सहायता से आप कोई भी काम बहुत ही आसानी से सीख सकते हैं
जब आप यूट्यूब पर ज्यादा Computer को कैसे सीखें लिखेंगे और सर्च करेंगे तो आपके सामने स्क्रीन पर बहुत सारे वीडियो आ जाएंगे जिन्हें आप देखकर कंप्यूटर को चलाना बहुत बहुत ही आसानी के साथ ही सकते हैं और इसका आपको कोई चार्ज भी नहीं देना होगा यानी कि यह से आप कंप्यूटर चलाना बिल्कुल मुफ्त में सीख सकते हैं
3. गूगल से सीखे Computer चलाना
गूगल आज के समय में दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है जब भी हम लोगों को कुछ सीखना या इसी टॉपिक के बारे में सर्च करना होता है तो हमारे दिमाग में सबसे पहले ख्याल गूगल का ही आता है आप इस आर्टिकल को भी गूगल पर ही सर्च कर के पढ़ रहे हैं आपको गूगल पर बहुत सी ऐसी वेबसाइट मिल जाएंगे जिनकी सहायता से आप Computer को बड़ी आसानी से सीख सकते हैं
कंप्यूटर को बहुत ही सरल भाषा में सीखने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर जाकर Computer केटेगरी से कंप्यूटर को बहुत से सरलता के साथ चलाना सीख सकते हैं.
4. कोचिंग के माध्यम से सीखे Computer चलाना
आप को लगता है कि आप ऑनलाइन कंप्यूटर सीखने में कंफर्टेबल नहीं है तो आप कंप्यूटर को किसी ऑफलाइन कोचिंग के माध्यम से भी सीख सकते हैं आप अपने आसपास किसी भी बढ़िया कंप्यूटर कोचिंग सेंटर में ज्यादा Computer को 3 से 4 महीने के अंदर सीख सकते हैं
5. ऑनलाइन कोर्स सीखे Computer चलाना
और आप घर बैठे फ्री Computer को सीखना चाहते हैं तो यह भी यूट्यूब की तरह ही अच्छा तरीका है जब आप इंटरनेट पर सर्च करके देखोगे तो आपको बहुत सारे कंप्यूटर कोर्स मिल जाएंगे जिन्हें आप खरीद कर घर बैठे कंप्यूटर को सीख सकते हैं आपको बस इन Computer कोर्स को परचेज करना है और स्टेप बाय स्टेप कोर्स को फॉलो करते जाना है इससे आप सभी कंप्यूटर के बारे में बहुत जल्दी सीख सकते हैं
आज हमने क्या सीखा?
आज के इस आर्टिकल में हमने कंप्यूटर कैसे ऑन करना है कंप्यूटर को कैसे ऑफ कर सकते हैं वह Computer को हम चलाना कैसे सीख सकते हैं इन सभी टॉपिक के बारे में सीखा है तो यदि आपको या आर्टिकल पसंद आया हो इससे आपको कोई जानकारी प्राप्त हुई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें वह कोई सुझाव हो तो उसे नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें
इन्हें भी पढ़ें
behad aasan tarika
nice article,
Such good information and very useful. I really enjoyed this article and also interested, Thanks for sharing the information with us.
Hello, I enjoy reading all of your article. I like to write a
little comment to support you.