कंप्यूटर नेटवर्क क्या होता है? | Computer Network In Hindi

कंप्यूटर नेटवर्क क्या होता है? (Computer Network In Hindi) – इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कंप्यूटर नेटवर्क क्या है? कंप्यूटर नेटवर्क के बारे में पूरी जानकारी देने वाला है कि कंप्यूटर नेटवर्क क्या है हिंदी में तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें

Computer network kya hai (Computer network क्या है और उसके प्रकार?)

दोस्तों आज के इस तकनीकी युग में आपने कभी ना कभी कंप्यूटर का प्रयोग जरूर किया होगा लेकिन क्या आप कंप्यूटर नेटवर्क के बारे में जानते हैं अगर नहीं जानते तो आइए आज के इस आर्टिकल में मैं आपको कंप्यूटर नेटवर्क क्या है?  कंप्यूटर नेटवर्क कितने प्रकार के होते हैं?  कंप्यूटर नेटवर्क और नेटवर्किंग में क्या अंतर होता है? और कंप्यूटर नेटवर्क से जुड़ी सभी बातों के बारे में पूरी जानकारी दूंगा तो इस आर्टिकल को पूरा अंतर जरूर पड़ेगा

कंप्यूटर नेटवर्क क्या होता है | Computer Network In Hindi

नेटवर्क का अर्थ होता है आपस में जोड़ना और आसान भाषा में कहीं तो कंप्यूटर नेटवर्क का अर्थ “दो या दो से अधिक कंप्यूटर या अन्य किसी कंप्यूटर हार्डवेयर को आपस में जोड़ना होता है.” और वह एक दूसरे के साथ Data Transfer कर सकते हैं तो इस तकनीक को कंप्यूटर नेटवर्क (Computer Network) कहा जाता है.

शुरुआती दिनों में कंप्यूटर नेटवर्क बनाने के लिए एक केवल का प्रयोग किया जाता था. जिसे ऑप्टिकल फाइबर केबल कहते थे लेकिन टेक्नोलॉजी के बढ़ने के साथ-साथ आजकल हम कंप्यूटर को Wireless तरीके यानी कि बिना किसी तार की सहायता से भी कनेक्ट कर सकते हैं.

आप लोग अपने घरों में मौजूद दो या उनसे अधिक कंप्यूटर को आपस में सिर्फ एक केबल की सहायता से जोड़कर कंप्यूटर नेटवर्क बना सकते हैं जिसकी सहायता से आप अपने दोनों कंप्यूटर के बीच में फाइल का आदान प्रदान कर सकेंगे साथ ही अन्य संसाधनों जैसे डिस्क स्पेस, एप्लीकेशन और पेरीफेरल डिवाइस जैसे प्रिंटर आदि को शेयर कर सकेंगे इस प्रकार के नेटवर्क को Peer-to-Peer Networks भी कहा जाता है.

नेटवर्क और नेटवर्किंग में अंतर | नेटवर्किंग में क्या अंतर होता है? 

जैसा कि आपने ऊपर पड़ा जब विभिन्न कंप्यूटर के हार्डवेयर को वायरलेस के माध्यम से आपस में जोड़ा जाता है, ताकि उनके बीच में डाटा को शेयर किया जा सके तो इस प्रक्रिया को नेटवर्क कहा जाता है. और इन सारे कंप्यूटर हार्डवेयर को आपस में जोड़ने की प्रक्रिया को नेटवर्किंग कहा जाता है जिसमें  हार्डवेयर को जोड़ना उनमें कमी को ढूंढना यह सब प्रक्रिया में शामिल है.

कंप्यूटर नेटवर्क की परिभाषा 

दो या दो से अधिक परस्पर जुड़े हुए कम्प्यूटर या अन्य डिजिटल डिवाइस और उन्हें जोडने वाली व्यवस्था को कम्प्यूटर नेटवर्क कहते हैं। ये कंप्यूटर/कम्प्यूटर आपस में सूचना का आदान-प्रदान क‍र सकते हैं और आपस में तार या बिना तार से जुडे रहते है, इस प्रक्रिया को ही कंप्यूटर नेटवर्क कहा जाता है.

कंप्यूटर नेटवर्क के फायदे 

एक कंप्यूटर नेटवर्क को स्थापित करने के फायदे निम्नलिखित हैं:-

1. डेटा शेयरिंग

कंप्यूटर नेटवर्क का सबसे बड़ा फायदा डाटा शेयरिंग है इसकी सहायता से यूजर अपने किसी भी डाटा को आसानी से एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में ट्रांसफर कर सकता है इससे टाइम की बहुत बचत होती है.

2.  बैकअप

क्योंकि कंप्यूटर नेटवर्क में  डाटा एक सेंट्रल सर्वर पर स्टोर होता है ऐसे में अगर आपका कोई भी डाटा खो जाता है या कारणवश डिलीट हो जाता है तो आप उसका बैकअप बहुत ही आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.

3. रिसोर्स शेयरिंग 

हार्डवेयर सॉफ्टवेयर डिवाइस इस जैसे प्रिंटर स्कैनर को हम एक मुख्य सर बल पर स्टोर कर कर बाकी सभी नेटवर्क से कनेक्ट कंप्यूटर पर साझा कर कर उनका उपयोग कर सकते हैं,  इसका मुख्य उपयोग बड़ी-बड़ी कंपनियों में किया जाता है.

4.सुरक्षा 

नेटवर्क के अंदर डाटा को सुरक्षित करने के लिए बहुत से कदम उठाए जाते हैं यह तय किया जाता है कि कोई उसे बिना किसी की परमिशन के दूसरे यूजर्स का डाटा ना देख सके.

5. स्केलेबिलिटी

स्केलेबिलिटी का अर्थ है की कंप्यूटर नेटवर्क हमें इन डिवाइसों को उस में जोड़ने की अनुमति देता है इससे एक नेटवर्क का विस्तार करने में बहुत सुविधा मिलती है.

कंप्यूटर नेटवर्क के नुकसान

एक कंप्यूटर नेटवर्क को स्थापित करने के नुकसान निम्नलिखित हैं:-

  1. कंप्यूटर नेटवर्क का Server कभी कभी डाउन हो जाता है। जिसके कारण हमारा काम कुछ समय के लिए रुक जाता है।
  2. computer network पूरी तरह से independent (स्वतंत्र) नहीं होता। क्योंकि यह अपने मुख्य सर्वर पर depend (निर्भर) रहता है।
  3. कंप्यूटर नेटवर्क आपकी body पर भी बुरा असर डालता है। क्योकि computer network गेमिंग , मनोरजन और फिल्मे जैसे सर्विस प्रदान करता है। जिसके कारण आपको इन services की आदत पड़ सकती है।
  4. कंप्यूटर नेटवर्क में बहुत सारे कंप्यूटर आपस में जुड़े रहते हैं जिससे कंप्यूटर में वायरस आने का खतरा अधिक हो जाता है 

कंप्यूटर नेटवर्क के प्रकार – Types of  Computer Network in Hindi

कंप्यूटर नेटवर्क को उनके आकार के हिसाब से 3 श्रेणियों में बांटा जाता है.

  1. LAN :- लोकल एरिया नेटवर्क 
  2. MAN :- मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क
  3. WAN:- वाइड एरिया नेटवर्क
  4. CAN :- Campus Area Network

1.LAN (लोकल एरिया नेटवर्क)

यह एक छोटे से एरिया में बनाए जाने वाला नेटवर्क को लोकल एरिया नेटवर्क  कहते हैं इसकी सहायता से आप कम से कम 2 कंप्यूटर्स को जोड़ सकते हैं इसका मुख्य तौर पर प्रयोग हम स्कूलों ऑफिसर छोटे बिजनेस में डाटा शेयरिंग या प्रिंटर शेयरिंग के लिए करते हैं

लोकल एरिया नेटवर्क यानी कि नेम मैं आप 100 से लेकर 1000 कंप्यूटर तक जोड़ सकते हैं यह आपके राउटर स्विच पर डिपेंड करता है आपके राउटर में जितने अधिक स्विच होंगे उतने ही अधिक कंप्यूटर्स को आप नेटवर्क की सहायता से जोड़ सकते हैं.

2.MAN ( मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क)

Metropolitan Area Network नेटवर्क मुख्य प्रकारों में से एक है. दो या उससे अधिक लोकल एरिया नेटवर्क (LAN) को जोडने के लिये मैन यानि मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क (MAN) का प्रयोग किया जाता है,

इसकी सहायता से आप कई किलोमीटर तक कंप्यूटर्स को आपस में जोड़ सकते हैं. मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क का उपयोग विभिन्न सरकारी दफ्तरों, पुलिस स्टेशनों, निजी फर्मों में किया जाता है जो एक शहर या क्षेत्र के भीतर स्थित होते हैं. 

3.WAN ( वाइड एरिया नेटवर्क)

वाइड एरिया नेटवर्क का प्रयोग बहुत बड़े क्षेत्रफल को नेटवर्क से जुड़ने के लिए किया जाता है इस नेटवर्क को जोड़ने के लिए बेस लाइन कनेक्शन का प्रयोग होता है बेस लाइन ऐसी सीधी टेलिफोनिक लाइन होती है जो आपके कंप्यूटर को इंटरनेट सेवा से जोड़ती है. इसका मुख्य प्रयोग आपके और  हमारे घरों में इंटरनेट सेवा पहुंचाने के लिए किया जाता है.

4. CAN :- कैंपस एरिया नेटवर्क

केंपस एरिया नेटवर्क (CAN) एक कंप्यूटर नेटवर्क ही है जो कि कुछ क्षेत्र के भीतर दो कंप्यूटर से जुड़ा होता है इसका मुख्य विशेषता होता है कि या अलग-अलग बिल्डिंग में लगा होता है और अलग अलग होता गार्डन में लगा होता है

निष्कर्ष :-

Computer Network In Hindi : आज आपने इस आर्टिकल की सहायता से कंप्यूटर नेटवर्क के बारे मैं समझा और साथ में यह भी समझा कि कंप्यूटर नेटवर्क कितने प्रकार के होते हैं, कंप्यूटर नेटवर्क का प्रयोग कैसे किया जाता है, कंप्यूटर नेटवर्क के फायदे क्या है, कंप्यूटर नेटवर्क के नुकसान क्या है, तो आप को यह  आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ इस आर्टिकल को शेयर जरूर करें और अगर कोई सुझाव हो तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में उसे कमेंट करके जरूर बताएं 

Computer Network In Hindi FAQ

Q : कंप्यूटर नेटवर्क क्या है हिंदी में?

Ans : कंप्यूटर नेटवर्क कम वह नेटवर्क होता है जो कि एक कंप्यूटर से कई सारा कंप्यूटर जुड़ा होता है वह कंप्यूटर नेटवर्क कहलाता है

Q : कंप्यूटर नेटवर्क क्या है और इसके प्रकार?

Ans :

Q : कंप्यूटर नेटवर्क के क्या फायदे हैं?

Ans : कंप्यूटर नेटवर्क के बहुत सारे फायदे होते हैं अगर आपका डाटा किसी दूसरे कंप्यूटर में है तो आप वहां से अपना डाटा ले सकते हैं

Q : कंप्यूटर नेटवर्क की आवश्यकता

Ans : कंप्यूटर नेटवर्क एक फायदा है कि अगर आपका कंप्यूटर का डाटा दूसरे कंप्यूटर में है तो अगर वह कंप्यूटर किसी कारण बस खराब हो जाता है तो उसका DATA फिर से रिकवर कर सकते हैं

Leave a Comment