Yorker ball kaise dala jata hai: इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि यॉर्कर बाल कैसे डाला जाता है और आपको बताएंगे कि यॉर्कर बल किसे कहते हैं और स्पिन बॉल कैसे डाला जाता है सारी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगा जो कि आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें और बताएंगे कि यॉर्कर बॉल और बाउंसर बॉल में क्या अंतर होता है और बल्लेबाज के लिए सबसे मुश्किल यॉर्कर बोल कौन सी होती है सारी जानकारी आपको हिंदी में मिल जाएगा इसे आप पूरा जरूर पढ़ें
क्रिकेट एक ऐसा खेल जिसे सिर्फ भारत ही नहीं अपितु पुरे विश्व में एक खेल से बढ़कर माना जाता है। एक ऐसा खेल जिसे उसके प्रशंसक धर्म की तरह मानते हैं। क्रिकेट के खेल में मुख्य रूप से तीन ही पार्ट होते हैं, बैटिंग, बोलिंग और फील्डिंग।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको एक गेंदबाज़ के लिए सबसे ज्यादा जरुरी स्किल के बारे में बताएँगे, हम आपको आज यॉर्कर बॉल के बारे में बताएँगे। यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है ? इसके लिए क्या करना पड़ेगा, यार्कर बॉल से सम्बंधित हर एक छोटी बड़ी चीज़ को आपसे साझा करेंगे।
क्या होती है यॉर्कर बॉल
यॉर्कर बॉल क्रिकेट के खेल में गेंदबाज़ों के द्वारा फेंकी जाने वाली एक विशेष प्रकार की गेंद होती है जिसे गेंदबाज़ के द्वारा बल्लेबाज़ के पैर के अंगूठे और बल्ले के बीच सटीक निशाना लगा कर फेंका जाता है। यॉर्कर बॉल एक प्रकार की फुल लेंथ डिलेवरी होती है, जिसे खेलने में बल्लेबाज़ों को बड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। जब भी बल्लेबाज़ यार्कर बॉल को खेलने की कोशिश करते हैं तो ज्यादातर समय बल्लेबाज़ों के आउट होने के चांसेस होते हैं।
यॉर्कर बॉल कितने प्रकार की होती है
यॉर्कर गेंद को खेलने और फेंकने के लिए बड़ी काबिलियत और प्रैक्टिस की जरुरत होती है , यॉर्कर गेंद के बहुत से वेरिएशन होते हैं, चलिए जानते हैं यॉर्कर बॉल के वेरिएशन के बारे में।
1. स्लो यॉर्कर (Slow Yorker)
2. टो क्रशिंग यॉर्कर (Toe Crushing Yorker)
3. वाइड यॉर्कर (Wide Yorker)
4. स्विंगिंग यॉर्कर (Swinging Yorker)
5. आउट स्विंगिंग यॉर्कर (Out swinging Yorker)
6. फ़ास्ट यॉर्कर (Fast Yorker)
7. फ़ास्ट इनस्विंग यॉर्कर (Fast In swinging Yorker)
यॉर्कर बॉल को कैसे फेंका जाता है
यॉर्कर बॉल फेंकने के लिए गेंदबाज़ों के द्वारा गेंद के सीम (Seam) को पकड़ कर या फिर गेंद को क्रॉस सीम (Cross Seam) से पकड़ कर गेंद को बल्लेबाज़ के पैरों के ओर उचित रफ़्तार के साथ सटीक निशाने में फेंका जाता है।
यॉर्कर बॉल को फेंकने के लिए गेंद को किस तरीके से पकड़ें
पर्फेक्ट तरीके से यॉर्कर गेंद को फेंकने के लिए गेंद को आप अपने अँगूठे और दो उँगलियों के बीच से कुछ इस कदर फंसाकर कलाई एवं हथेली को अपनी तरफ खींचकर अपनी और जोर से खींचना होता है। इस प्रकार से पकड़ कर गेंद को फेंकने से गेंद वहीँ पर टप्पा खायेगी जहां पर आपने अपना सटीक निशाना लगाया था।
किसी भी गेंदबाज़ के द्वारा यॉर्कर बॉल को तीन तरह से फेंका जाता है
1. बिलकुल सीधी स्टंप पर
2. स्टंप से 1 फुट दूर
3. स्टंप से 2 फुट दूर
गेंदबाज़ अपनी सुविधा के अनुसार इन गेंदों का चुनाव करते हैं।
यॉर्कर बॉल फेंकने के लिए सबसे ज्यादा जरुरी चीज़ें
यॉर्कर बॉल फेंकने के लिए आपको सबसे ज्यादा एकाग्र होने की जरुरत है, बिना एकाग्र हुए आप परफेक्ट तरीके से यॉर्कर गेंद नहीं फेंक पाएंगे। इसीलिए आप अपने सटीक निशाने और सही गति से विकेट के ओर पूरी एकाग्रता के साथ फेंकने से आपकी गेंद बिलकुल यॉर्कर के टप्पे पर ही गिरेगी।
यार्कर बॉल फेंकते समय इन तरीकों को ध्यान में रखें
यॉर्कर बॉल फेंकते हुए गेंदबाज़ को बल्लेबाज़ की फुटवर्क और विकेट को ध्यान में रखते हुए पूरे जोर के साथ कलाई और उँगलियों की मदद से बल्लेबाज़ के पैर में सही तरीके से फेंकना होता है। किसी भी गेंदबाज़ को सटीक यॉर्कर बॉल फेंकने के लिए निरंतर अभ्यास की बहुत जरुरत होती है, बिना अभ्यास के आप यार्कर तो क्या किसी भी प्रकार की गेंद को परफेक्ट तरीके से नहीं फेंक सकते हैं। यॉर्कर बॉल को फेंकने के लिए आपको अभ्यास के साथ एकाग्र होना भी जरुरी होता है।
यॉर्कर गेंद को कैसे फेंके
1. यॉर्कर गेंद को फेंकने के लिए आपको गेंद को सही ढंग से पकड़ने की प्रैक्टिस करना पड़ेगा।
2. यॉर्कर बॉल को फेंकते समय आपको ध्यान रहे की गेंद आपकी हथेली को टच न हो।
3. यॉर्कर बॉल को फेंकते समय, बॉल फेंकने से पहले यह फेंकते वक़्त आपको बल्लेबाज़ के सबसे पास की क्रीज़ को निशाना लागर गेंद को फेंकना है।
4. यॉर्कर बॉल फेंकते वक़्त सही लाइन को चुने।
5. यार्कर गेंद को फेंकते समय आपको ध्यान रखना है की गेंद की रफ़्तार कभी भी मध्यम गति में न हो, हमेशा गेंद की रफ़्तार या तो धीमी रखें या फिर तेज़।
यॉर्कर गेंद को फेंकने के लिए स्टेप्स
1. यार्कर बॉल को फेंकने के लिए आपको बॉल के ग्रिप में अपनी पकड़ को मजबूत रखना है।
2. यार्कर बॉल तभी परफेक्ट तरीके से डिलेवर होगी जब आपका बोलवलीन एक्शन स्मूथ होगा।
3. यॉर्कर बॉल को फेंकने के लिए आपको बॉल को फुल लेंथ रखना है।
4. यॉर्कर बॉल को बॉल का रिलीजिंग पॉइंट स्ट्रांग होनी चाहिए।
5. यॉर्कर बॉल फेंकने के लिए गेंबाज़ की रिस्ट पोजीशन का सही होना जरुरी होता है, अगर आपको सही ढंग से यॉर्कर बॉल करना है तो आपको बॉल का
रिलीजिंग पॉइंट 45 डिग्री रखना होगा।
स्लो यार्कर कैसे फेंके
स्लो यार्कर गेंद फेंकने के लिए गेंद की रफ़्तार 110 – 120 किलोमीटर से ज्यादा न रखें , गेंद की रफ़्तार धीमी होने की वजह से बल्लेबाज़ गेंद को खेलने से मिस क्र देता है और विकेट मिलने के चांसेस बढ़ जाते हैं। स्लो यार्कर फेंकने के लिए गेंद को क्रॉस सीम के सहारे स्टंप की ओर फेंका जाता है।
फ़ास्ट यॉर्कर कैसे फेंके
फ़ास्ट यॉर्कर बॉल फेंकने के लिए, गेंदबाज़ को गेंद की रफ़्तार 140 किलो मीटर से ज्यादा होनी चाहिए। गेंद की रफ़्तार ज्यादा होने के वजह से बल्लेबाज़ कंफ्यूज होकर अपनी विकेट थ्रो कर देता है। फ़ास्ट यार्कर बॉल फेंकने के लिए जींद की सीम को सीधा करके तेज़ रफ़्तार से फेंका जाता है।
ये यार्कर के मुख्यतः दो प्रकार होते हैं, गेंदबाज़ अपनी प्रैक्टिस से इन्ही गेंदों में वेरियशन का उसे करके खुद को परफेक्ट बनाते हैं।
आपको यह जानकारी कैसी लगी आप हमें कमेंट करके बताएं, और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाइये। हम इसी प्रकार से क्रिकेट के खेल से जुडी हुई हर एक छोटी बड़ी जानकारी आपके साथ साझा करते रहेंगे। धन्यवाद
Yorker ball kaise dala jata hai (FAQ) हिंदी में
Q :- यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है
Ans :- जैसा कि हम आपको बता दें कि यॉर्कर बोल वह होता है जो कि क्रिकेटर के बीच पर जो बोल होता है उसके पैरों के पास टप्पा खाकर आती है
Q :- स्पिन बॉल कैसे डाला जाता है
Ans :- स्पिन बॉल जो होते हैं वह एक मिडल स्टंप का गार्ड ले और दोनों पैरों के बीच और दाहिनी हाथ के बल्लेबाज और बाएं हाथ की कंधा के सामने होनी चाहिए इससे स्पिनबॉल आप इस तरह से डाल सकते हैं
Q :- यॉर्कर बाल किसे कहते हैं
Ans :- जैसा कि हम आपको बता दें कि यॉर्कर बोल वह होता है जो कि क्रिकेटर के बीच पर जो बोल होता है उसके पैरों के पास टप्पा खाकर आती है