Cricketer kaise bane | क्रिकेटर कैसे बने? जानिए टिप्स, फीस और सेलेक्शन

क्या आप एक क्रिकेटर बनना चाहते हैं? और आपको समझ में नहीं आ रहा है कि क्रिकेटर कैसे बने?, बिना एकेडमी के क्रिकेटर कैसे बने?, 18 साल के बाद क्रिकेटर कैसे बने? या 20 साल के बाद क्रिकेटर कैसे बने? अगर आपके मन में इस तरह का कोई भी सवाल है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें इस आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी कि क्रिकेटर कैसे बने? इसके लिए क्या-क्या जरूरी चीज है

Cricketer kaise bane: हमारे देश मे क्रिकेट को धर्म का दर्जा प्राप्त है। हर एक युवा का एक सपना ये भी होता है की उसे भारत के लिए अंतररष्ट्रीय लेवल पर क्रिकेट खेलना है। इनमें से कुछ ही युवाओं का क्रिकेटर बनने का सपना साकार होता है और बाकि लोगों का सपना टूट जाता है। एक क्रिकेटर  छोटी सी ही उम्र से कड़ी मेहनत और लगन की जरुरत होती है।

बहुत से युवा अपना कैरियर एक क्रिकेटर के तौर पर चुनते हैं पर गलत जानकारी और डायरेक्शन की वजह से खुद को सही रस्ते में नहीं ले जा पाते हैं। अगर आपका भी सपना देश के लिए क्रिकेट खेलना है तो आप  परेशान मत होइए आज के इस आर्टिकल में हम आपको क्रिकेटर बनने  के लिए आवश्यक सभी चीज़ों को विस्तार से बताएँगे की आपको क्या  करना है ? कहाँ ज्वाइन होना है सब कुछ।

क्रिकेटर कौन  होता है?

क्रिकेट को खेलने वाले सभी खिलाडियों को क्रिकेटर कहा जाता है। एक क्रिकेटर बैटिंग, बोलिंग, फील्डिंग और विकेट कीपिंग करता है।

क्रिकेट में करियर बनाने के लिए जरुरी स्किल्स

क्रिकेट में कैरियर बनाने के लिए खिलाड़ियों को कुछ स्किल्स में परफेक्ट होना पड़ता है। बिना इन स्किल्स के कोई भी खिलाडी क्रिकेट नहीं खेल पता है।

एक क्रिकेटर में ये सभी स्किल्स  जरुरी होता है

1. प्रैक्टिस :-

किसी भी खेल में पारंगत होने के लिए एक खिलाडी को कड़े अभ्यास की सख्त जरुरत होती है। बिना अभ्यास के एक खिलाडी खुद को अपने खेल में पारंगत नहीं कर पता है। अभयस के सम पर आप अपने खेल को ऊँचे दर्जे तक है और जल्द ही खुद को प्रोफेशनल के रूप में देख पाएंगे।

2. खेल की बेसिक जानकारी होना आवश्यक :-

किसी भी खेल को खेलने के लिए उस खेल के बारे में बेसिक जानकारी रखना हर एक खिलाडी के लिए जरुरी होता है। बिना बेसिक जानकारी के आप अपने खेल के स्तर में सुधार नहीं कर सकते हैं। खेल को खेलने से पहले आपको उस खेल के बेसिक वॉकबुलेरी, टर्म्स और कंडीशन, किट, रूल और रेग्युलेशन को समझना आवश्यक होता है।

3. अपने मजबूत और कमजोर हिस्से की पहचान :-

किसी भी खेल को  खिलाड़ियों को अपने उस खेल में मजबूत और कमजोर पक्ष की जानकारी रखना आवश्यक होता है। अपने आप को बेटर बनाने के लिए आपको आपके कमजोर हिस्से में मेहनत करके उसे मजबूत बनाना होगा और जब आपका कमजोर हिस्सा भी मजबूत हो जायेगा तो आपकी गिनती प्रोफेशनल खिलाड़ियों में की जाने लगेगी।

एक क्रिकेटर बनने के लिए आपको नीचे दिए गए हर एक स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा

1. क्रिकेट अकादमी का चुनाव

अगर आपका भी सपना है की देश की जर्सी पहनकर इंटरनेशनल लेवल पर प्रतिनिधित्व करने का तो आपको क्रिकेट सीखने के लिए किसी अच्छे अकादमी में एडमिशन लेना होगा। एक अच्छे और प्रोफेशनल कोच की मदद से आपको खेल की बारीकियां सिखने को मिलेंगी। अकादमी में रोज़ कोच की देख रेख के दौरान आपके खेलने के स्तर में सुधर आएगा। 

एक अच्छी क्रिकेट अकादमी में प्रैक्टिस करने से आपको आपके खेल के कमजोरी और मजबूती दोनों का पता चलेगा। क्रिकेट अकादमी में जुड़ने का एक फायदा यह भी होता है की आपको खिलाडियों से प्रतिस्पर्धा भावना सिखने को मिलेगी और आपके खेल में भी सुधर आएगा।

2. एक अच्छा कोच चुनें

कहते हैं की एक शिक्षक ही अपने विद्यार्थियों के भविष्य के निर्माता होता है और यह बात क्रिकेट के फिल्ड में भी लागु होती है। एक अच्छा क्रिकेटर बनने के लिए आपको एक अच्छे गुरु की आवश्यकता होगी जो आपको हमेशा आपके कैरियर में काम आने वाली चीज़ों को समझायेगा। एक कोच आपको आपके सबसे कमजोर पक्ष को आपका सबसे मजबूत पक्ष बनाने में मदद करता है।

क्रिकेट के खेल में एक कोच की भूमिका सबसे अहम् होती है क्योंकि कोच ही आपके अंदर छिपे हुए हुनर को  दुनिया के सामने लाता है। कोच का चुनाव करने से पहले आपको उस कोच के संसथान और उसके कोचिंग बैकग्राउंड के बारे में पर्याप्त जानकारी उपलब्ध कर लेना है। अगर आपने गलत कोच का चुनाव कर लिया तो आपका क्रिकेटिंग कैरियर ख़तम हो जायेगा।

3. प्रोफेशनल लेवल की क्रिकेट खेलें

 खुद के खेल में सुधर  आपको अच्छे स्तर की क्रिकेट खेलनी पड़ेगी इसके लिए आपको प्रोफेशनल लेवल टीमों के साथ खेलना पड़ेगा। शुरुआत में आपको अपने स्कूल और कॉलेज लेवल की क्रिकेट खेलनी पड़ेगी। उसके बाद आपको उन टीमों की तरफ से खेलना है जो प्राइवेट लेवल में अच्छे टूर्नामेंट्स में भाग लेती है।

अपने खेल में सुधार लाने के लिए आप किसी प्राइवेट क्रिकेट क्लब की तरफ से खेलना शुरू ककर सकते हैं।  क्लब लेवल में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद आपको किसी अच्छे क्रिकेट क्लब में चुने जाने  बढ़ जाती है।

4. बड़े टूर्नामेंट्स में भाग लें

जब भी आपके क्षेत्र में कोई भी बड़ा क्रिकेटिंग टूर्नामेंट्स का आयोजन होता है तो आपको उसमें भाग लेना है। बड़े टूर्नामेंट्स में भाग लेने से आपके खेल में सुधार आएगा। आपको देश के विभिन्न हिस्सों में आयोजित होने वाले सभी टूर्नामेंट्स में भाग लेना है, बड़े टुर्नामेन्ट्स में भाग लेने से आपको लोगों के नजरों में आने का भी मौका मिलेगा।

बड़े टूर्नामेंट्स में अच्छा परफॉर्म  आपको आपके आपके राज्य से क्रिकेट खेलने का भी ऑफर आ सकता है। और अगर आपने दो तीन रणजी सीजन में अच्छा परफॉर्म कर दिया तो आपके नेशनल टीम में सेलेक्ट होने के चांसेस बढ़ जाते हैं।

5. खुद के फिटनेस पर भरपूर ध्यान दें

एक अच्छा खिलाड़ी  आपको अपने शरीर के फिटनेस पर ध्यान देने की आवश्यकता होती है। आपको प्रतिदिन जिम, रनिंग के साथ साथ व्यायाम की भी आवश्यकता होती है। अपने आप को फिट रखने के लिए आपको किसी प्रोफेशनल ट्रेनर से सलाह लेना है। ट्रेनर के द्वारा बताये गए टिप्स को फॉलो करने से आपकी बॉडी फिट हो जाएगी। फिट रहने के लिए आपको खानपान पर भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।

आपको अपने भोजन से शुगर और कार्बोहइड्रेट वाले भोजनं को पूरी तरह से साइड कर देना है और अब आपको आपके खाने में प्रोटीन की मात्रा बढ़ाना है, फिट रहने के लिए आपको आपके खाने में उचित मात्रा में वसा का भी सेवन करना है। अगर आपको प्रोफेशनल लेवल की फिटनेस चाहिए तो अल्कोहल का सेवन भूल कर भी न करें।

राष्ट्रीय टीम में शामिल होने की सेलेक्शन प्रोसेस

अगर आप रणजी लेवल पर अच्छी परफॉर्मेंस करते हैं और इसके साथ ही क्रिकेट के अन्य घरेलु टूर्नामेंट्स में भी आपका परफॉर्मेंस अच्छा होता है तो आपको जल्द ही भारतीय ए क्रिकेट टीम में खेलने का मौका मिल जायेगा। अगर आप ने भारतीय ए तेमम के लिए अच्छा परफॉर्म किया तो आपके राष्ट्रीय टीम में सेलेक्ट होने के चांसेस बढ़ जाते है। दुरी बात ऐसा बिलकुल भी नहीं है की बिना ए टीम में सेलेक्ट हुए आपका सिलेक्शन नहीं होगा

आप अपने डोमेस्टिक परफॉर्मेंस की बुनियाद पर भी चुने जा सकते हैं। हाँ ये बात जरूर है की भारतीय ए टीम भी विदेशों का दौरा करती है जिसकी वजह से खिलाड़ियों को विदेशी पिच का अनुभव हो जाता है। नेशनल टीम में जगह मिलने के बाद आप विदेशों की लीग में भी भाग ले सकते है लेकिन इसके लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानि बीसीसीआई की परमिसन लेनी पड़ेगी।

क्रिकेटर बनने के लिए कितनी फीस देनी पड़ती है

आपको बता दें की प्रोफेसनल लेवल या फिर किसी भी स्तर की क्रिकेट खेलने के लिए कोई भुगतान नहीं किया जाता है। हाँ आपको अपने क्रिकेट किट , जूते ,जर्सी और सिखने के लिए पैसे देने पड़ेंगे। कुछ समय के बाद जब आप अच्छी क्रिकेट खेलने लगेंगे तो अआप को खुद क्रिकेट क्लबों और बोर्ड से पैसे मिलेंगे उनके तरफ  खेलने के लिए।

अकादमी में प्रवेश कैसे लें

किसी भी क्रिकेट अकादमी में प्रवेश लेने के लिए आपको आगे उस अकादमी के बारे में पूरी जानकारी ले लेना है। वहां पर  , किन किन खिलाडियों ने वहां से कोचिंग प्राप्त की है। उस क्रिकेट अकादमी को सम्बंधित क्षेत्र के बोर्ड से मान्यता मिली है की नहीं। वहां की पिच कैसी है और वहां पर क्रिकेट से सम्बंधित उपकरण कैसे हैं। इन सभी चीज़ों की पुख्ता जानकारी के बाद ही किसी भी अकादमी को चुनना है।

ट्रायल में जाते रहें

क्रिकेट बोर्ड्स के द्वारा समय समय पर खिलाडियों के सिलेक्शन के लिए ट्रायल का आयोजन किया जाता है। आपको उन ट्रायल पर नियमित रूप से भाग लेना है और अपना बेस्ट परफॉर्म करके सेलेक्शन में जाना है। आपके निकट के शहर में ही हर आयु वर्ग के लिए सेलेकशन होते ही रहते हैं।

क्रिकेटर बनने के लिए इन चीज़ों पर विशेष ध्यान दें :-

1. रोजाना कम से कम 7 घंटे अभ्यास करें।

2. अच्छी डाइट प्लान को फॉलो करें।

3. अपनी फिटनेस पर ध्यान दें।

4. अपने मजबूत और कमजोर पहलुओं को पहचानें।

5. हमेशा पॉजिटिव माइंड सेट रखें।

6. अपनी गलतियों को सुधारें।

7. कोच और सीनियर प्लेयर की बातों को मानें।

हमें आशा है की क्रिकेट से जुडी हुई हर एक जानकारी आपको मिल गयी होगी। आप अगला आर्टिकल किस टॉपिक में चाहते हैं आप हमें कमेंट करके बताइये हम जल्द ही वो आर्टिकल आपके पास आएंगे।

आपको यह जानकारी कैसी लगी आप हमें  बताइये औरत इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाइये। हम इसी प्रकार से क्रिकेट से जुडी हुई हर एक छोटी बड़ी जानकारी को आपसे साझा करते रहेंगे। धन्यवाद।

Leave a Comment