IAS कैसे बनें – IAS Kaise Bane | IAS योग्यता, सिलेबस, सैलरी

IAS Kaise Bane: इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आईएएस के लिए कौन सा डिग्री और सबसे अच्छा होता है और 12वीं के बाद आईएएस के लिए कौन सा ग्रेजुएशन बेस्ट होता है जो कि और आपको आईएस करने के लिए 10वीं में कितना परसेंटेज होनी चाहिए और UPSC इंटरव्यू कितने मार्क्स का होता है और AIS में कितने सब्जेक्ट होते हैं सारी जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताएंगे इसे आप पूरा पढ़ें

IAS Kaise Bane: छात्र जीवन के किसी न किसी मोड़ पर हर  एक छात्र के मन में यह ख्याल आता है की मुझे भी आईएएस बनना है। आखिर ऐसा हो भी क्यों न यह एक ऐसा पद है जिसके आगे सब फ़ैल है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको आईएएस से जुडी हुई हर एक छोटी बड़ी जानकारी को साझा करेंगे। आईएएस क्या होता है ? इसकी शैक्षणिक योग्यताएं क्या हैं? इसके लिए हमें कोण सी पढाई करनी पड़ेगी? आईएएस बनने के बाद की लाइफ स्टाइल कैसी होगी। आपके हर एक सवाल का जवाब लेकर आज हम फिर से एक बार हाज़िर हुए हैं।

आईएएस (IAS) क्या होता है

आईएएस (IAS) भारतीय सिविल सेवा का सबसे प्रतिष्ठित पद है। आईएएस का फुल फॉर्म इंडियन अडमिंस्ट्रेटीव सर्विस हिंदी में बताऊँ तो भारतीय प्रशासनिक सेवा। आईएएस की वैल्यू आप इसी बात से समझ लीजिये की हमारे देश के अंदर जितनी भी सरकारी संस्थाएं व मंत्रालय होते हैं उनके सभी सचिव किसी न किसी बैच के आईएएस अधिकारी ही होते हैं।

चाहे वो अफसर हमारे जिले का जिला अधिकारी हो या फिर राष्ट्रीय सुरक्षा सचिव इन सभी की नियुक्तियां आईएएस बनने के बाद ही की जाती हैं। आईएएस में सेलेक्ट होना ही अपने आप में एक गौरव की बात है।

IAS एक स्थायी कार्य पालिका का सदस्य है जिसका चुनाव इलेक्शन के माध्यम से नहीं अपितु सेलेक्शन के माध्यम से होता है।  इस सेलेक्शन की पूरी प्रोसेस को ही नौकरशाही या ब्यूरोक्रेसी कहते हैं। देश के विकाश को सुचारु रूप से करने के लिए सरकार (Goverment) और प्रशासन (Adminstrator) दोनों की आवश्यकता होती है।

आईएएस बनने के लिए योग्यताएं

भारतीय संविधान के अनुसार, हर एक सरकारी नौकरी की तरह आईएएस में भी आरक्षण है। इसमें भी हर एक जाति वर्ग के लिए अलग अलग मानक स्थापित  किये गए हैं। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए उम्र सीमा अधिकतम 32 वर्ष निर्धारित की गयी है। अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए उम्र सीमा 35 वर्ष है, और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए उम्र सीमा 37 वर्ष निर्धारित की गयी है।  इसके अलावा एक महत्वपूर्ण जानकारी यह है कि उम्मीदवार का भारतीय नागरिक होना आवश्यक है।  सामान्य कैटेगरी का अभ्यार्थी केवल 6 बार ही आवेदन भर सकता है, अन्य पिछड़ा वर्ग का अभ्यार्थी 9 बार, वहीं अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अभ्यार्थी उम्र सीमा तक इस फॉर्म को भर सकते हैं।

आईएएस बनने के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता

आईएएस बनने के लिए आपको स्नातक होना आवश्यक है , आप अपनी स्नातक की पढाई चाहे किसी भी प्रकार के कॉलेज से किये हों आप इस परीक्षा को देने के लिए योग्य हैं। अगर आपने अपने स्नातक की पढ़ाई डिस्टेंस से की है तो भी आप इस परीक्षा में बैठने के लिए योग्य उम्मीदवार हैं। अगर वर्तमान में आप अभी अपने स्नातक के पढ़ाई के फाइनल ईयर में हैं तो भी आप इस परीक्षा में बैठने के लिए योग्य हैं।

आईएएस कैसे बने (IAS Kaise Bane in Hindi)

आईएएस बनने के लिए आपको संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित परीक्षा को पास करने के बाद आप आईएएस बन सकते हैं। आईएएस बनने के लिए आपको UPSC के सभी मानकों के अनुसार  करना आवश्यक है। आइये जानते हैं आईएएस बनने के लिए क्या करें :-

ग्रेजुएशन की परीक्षा को पास करें

आईएएस बननेके लिए आपको ग्रेजुएशन करना जरुरी होता है। आप बिना ग्रेजुएशन की डिग्री के आईएएस के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं। ग्रेजुएशन करने के लिए किसी भी विषय की बाध्यता नहीं है ,आप अपनी योग्यता के अनुसार अपने विषय का चुनाव कर सकते हैं। अगर आप ग्रेजुएशन फाइनल ईयर के छात्र हैं तो भी आप परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। अगर आप उन विषयों का चुनाव अपने ग्रेजुएशन के लिए करते हैं जो परीक्षा में आएगी तो आपके फ़ण्डामेण्टल की तैयारी अच्छे से हो जाएगी।

ग्रेजुएशन करने के दौरान इन चीज़ों का विशेष रूप से ध्यान दें

1. ग्रेजुएशन के समय से ही आपको करंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान , अंग्रेजी और अख़बार पढ़ने की आदत को डेली रूटीन में लाना है।

2. अपनी कम्युनिकेशन स्किल को बेहतर से ज्यादा बेहतर बनाने की कोशिश करते रहिये। कम्युनिकेशन स्किल को बढ़ने के लिए आप डिबेट या फिर अपने दोस्तों के साथ ही प्रोफेशनल लेवल की वार्तालाप करने की कोशिश कीजिये।

3. मल्टी डायमेंशल सोचने की कोशिश करिये। यह स्किल को पाने के लिए आपको किसी भी टॉपिक के ऊपर खुद गहन अध्ययन करना है और फिर उसे दूसरे तरीके से सोचने की कोशिश करना है। किसी भी चीज़ के पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों पहलुओं को सोचने की क्षमता को इजात कीजिये।

4. लिखने का अभ्यास जारी रखें , किसी भी वर्तमान के मुद्दे को उठाकर प्रतिदिन एक निबंध लिखने की कोशिश कीजिये इससे आपकी लिखावट और स्पीड तो बढ़ेगी ही साथ में ही आपके सोचने की क्षमता भी बढ़ेगी।

5. पढाई के साथ साथ अन्य एक्टिविटी पर भाग लेते रहिये , अन्य एक्टिविटी में भाग लेने की कला इंटरव्यू के दौरान आपकी मदद करेगी।

UPSC के सलेबस और परीक्षा के पैटर्न की पूरी जानकारी प्राप्त कर लें

अगर आपको आगे चलकर भविष्य में आईएएस की तयारी करना है तो आपको UPSC के सलेबस और परीक्षा के पैटर्न की पूरी जानकारी होना आवश्यक है। बिना पुख्ता जानकारी के आप कुछ भी नहीं कर सकते हैं। आपको परीक्षा की तैयारी के लिए पिछले वर्षों के पेपर, साल्व्ड पेपर , पैटर्न और सलेबस की मदद से परीक्षा की तयारी कर सकते हैं।

UPSC के लिए आवेदन कैसे करें

UPSC का रेजिस्ट्रेशन फॉर्म हर साल फरवरी माह में भरा जाता है। आप अपने नजदीकी कंप्यूटर सेंटर में जाकर UPSC की अधिकृत वेबसाइट में जेक अपना फॉर्म फिल कर सकते हैं। फॉर्म भरते समय आपको सावधानी बरतनी पड़ेगी , सभी चीज़ों को अपने आधार कार्ड और मार्कशीट के अनुरूप ही फिल  करें।  अगर किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि पाई जाती हो तो उसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे और आपका नामांकन रद्द कर दिया जायेगा।

UPSC की परीक्षा तीन चरणों में होती है

1. प्रीलिम्स परीक्षा

UPSC की परीक्षा का पप्रीलिम्स पहला चरण है। यह परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाती है , इस परीक्षा में पूछे जाने वाले सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के होते हैं। यह एक नॉक आउट परीक्षा होती है , इस परीक्षा में आपको कम से कम 33 प्रतिशत अंक को अर्जित करना होता है। अगर आप प्रिलिम्स की परीक्षा मन 33 प्रतिशत से काम अंक अर्जित करते हैं

तो आप मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के लिए आगे नहीं बढ़ सकते हैं। प्रीलिम्स की परीक्षा दोनों चरणों को मिलाकर 400 अंकों की होती है , पहले चरण में प्रश्नों की संख्या 100 और दूसरे चरण में प्रश्नों की संख्या 80 होती है। प्रीलिम्स की परीक्षा में नकारात्मक मूल्याङ्कन भी होता है ,आपके एक जवाब के गलत देने पर उस सवाल के एक तिहाई नंबर काट लिए जायेंगे।

2. मुख्य परीक्षा

 UPSC की मुख्य परीक्षा के लिए आपको प्रीलिम्स में पास होना आवश्यक है। इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान के अलावा निबंध , क्षेत्रीय भाषा और अंग्रेजी का पेपर लिखित में होता है। इस परीक्षा में हर एक पेपर के लिए 250 अंक निर्धारित किये गए हैं। UPSC की मुख्य परीक्षा में कुल 9 प्रश्न पत्र रहते है जिनमें से भारतीय भाषा और अंग्रेजी अनिवार्य है ,आपको इन दोनों विषयों में अच्छा स्कोर करना पड़ेगा ,इन दोनों पेपरों के अंक परीक्षा में नहीं जोड़े जाते हैं।

3. इंटरव्यू

यह UPSC की चयन प्रक्रिया आखिरी चरण है ,प्रीलिम्स और मुख्य परीक्षा में पास होने के बाद आप साक्षात्कार के लिए सेलेक्ट होंगे। इंटरव्यू के लिए 275 अंक निर्धारित किये गए हैं। आपको इंटरव्यू में अच्छे ड्रेसिंग सेन्स और बॉडी लैंग्वेज को इम्प्रूव करके जाना है। UPSC की मेरिट लिस्ट मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर बनाई जाती है। अतः आपका इनमें अच्छा स्कोर करना जरुरी है।

अगर आप UPSC के चयन प्रक्रिया के तीनों चरणों को पास कर लेते हैं तो फिर आपको ट्रेनिंग के लिए बुलाया जायेगा।

 LBSNAA  में होगी ट्रेनिंग

सभी चरणों में सफलता प्राप्त करने के बाद आपकी ट्रेनिंग LBSNAA में होगी। यह ट्रेनिंग आपको LBSNAA के कैम्प पर आपके आने वाले आधिकारिक जीवन और प्रैक्टिकल बेसिस पर आधारित होगी। ट्रेनिंग के बाद आपकी योग्यता के अनुसार आपको दिए जाने वाले फिल्ड की भी ट्रेनिंग करवाई जाएगी। मेरिट लिस्ट में अव्वल आने वाले अभ्यर्थियों को ही आईएएस की रैंक दी जाती है। बाकि अन्य पदों पर भी उनके मेरिट के अनुसार ही पोस्ट दी जाती है। LBSNAA  कैम्पस में आपको 2 साल की मास्टर ऑफ़ आर्ट्स की डिग्री पब्लिक प्रशासन में दी जाएगी।

आईएएस को सरकार से मिलने वाली सभी सुविधाएँ

आईएएस बनने के बाद उसे 56,000 से लेकर 25,0000 रुपये तक की सैलरी दी जाती है , इसके साथ इसमें सभी प्रकार के वेतन मन को भी समय समय पर जोड़ा जाता है। एक आईएएस को उसकी पोस्टिंग के साथ ही उसी जिले में एक डुप्लेक्स बँगला अलॉट किया जाता है। एक आईएएस अधिकारी को नियुक्ति के साथ से ही उसे सरकारी वहां मिल जाता है ,वाहनों की अधिकतम संख्या 3 हो सकती है। इन वाहनों के रखरखाव और पेट्रोल के खर्च का वहन सरकार के द्वारा किया जाता है।

आईएएस के कार्य

1.  सम्बंधित जिले में ही राज्य और केंद्र सरकार की समस्त नीतियों को सुयोजित तरीके से लागू करवाना।

2.  सरकार के द्वारा बनाई जाने वाली नीतियों के बारे में सरकार से विचार विमर्श करना और नीतियों को लागू करने के लिए अंतिम आकार देना।

3.  एक आईएएस को जिले का राजस्व सम्बंधित समस्त कार्य करने पड़ते हैं , जैसे राजस्व कर वसूलना इत्यादि।

4.  वित्तीय मापदंडों के अनुसार सार्वजानिक कार्यों में व्यय हुए धन की जाँच करना।

5. एक आईएएस को एक सीडीओ के तौर पर भी काम करना पड़ता है।

6. एक आईएएस को जिला दण्डाधिकारी के रूप में काम करना पड़ता है।

7. जिले में कानून व्यवस्था को सही ढंग से बनाये रखना।

इसके अलावा भी एक आईएएस के पास पूरे जिले की जिम्मेदारी होती है , जिले के अंदर जो भी काम होगा उसमें आईएएस की रजामंदी होना आवश्यक है।

आईएएस अधिकारी को मिलने वाले पद

1. एसडीओ / एसडीएम / संयुक्त कलेक्टर / मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) ।

 2. जिला मजिस्ट्रेट / जिला कलेक्टर / डिप्टी कमिश्नर।

3.  विभागीय आयुक्त।

4.  सदस्य बोर्ड ऑफ राजस्व।

5.  राजस्व बोर्ड के अध्यक्ष।

आईएएस को प्राप्त शक्तियाँ और उसके कार्य अधिकार

एक आईएएस अधिकारी सम्बंधित जिले या विभाग का प्रमुख होता है। जिले के अंदर होने वाले सभी काम का निरीक्षण और उससे सम्बंधित किसी भी प्रकार के त्रुटि के लिए आईएएस को जिम्मेदार माना जाता है। एक आईएएस अपने से नीचे कर्मचारियों को काम करने के लिए निर्देशित करता है, इसके साथ ही जिले के अंदर किसी भी प्रकार की कोई कमी किसी भी काम में पाई जाती है

तो उस सम्बंधित अधिकारी के खिलाफ वो सख्त कार्यवाही कर सकता है। पुरे जिले या विभाग के अंदर अगर कोई भी कर्मचारी काम के प्रति लापरवाह या फिर अनुशासन हीनता करता हुआ दिखाई देता है तो उस कर्मचारी को बर्खास्त कराने के लिए सरकार से अपील कर सकता है। किसी भी आईएएस को निलंबित करने का अधिकार सिर्फ राष्ट्रपति के पास होता है।

आईएएस की क्या पावर है इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा लीजिये की एक बार पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गाँधी ने बोला था की देश में पीएम, राज्य में सीएम, और जिले में डीएम।

अंतिम शब्द

दोस्तों हमने इस आर्टिकल के माध्यम से IAS Kaise Bane आपको पूरी जानकारी देने का प्रयास किए हैं कि अगर आप आईएएस बनना चाहते हैं, IAS Kaise Bane, आईएएस के लिए उम्र सीमा, IAS कैसे बनते हैं और आपको IAS बनने के लिए किन किन विषयों की तैयारी करनी चाहिए IAS बनने के लिए और किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और किसी भी तरह का किसी भी तरह का कोई भी क्वेश्चन यह सवाल आपके मन में है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं

IAS Kaise Bane (FAQ) हिंदी में

Q :- आईएएस बनने के लिए सबसे अच्छा सब्जेक्ट कौन सा है?

Ans :- अगर आप UPSC की तैयारी कर रहे हैं और आप IAS बनने की सोच रहे हैं तो आपके लिए सबसे अच्छा विषय ARTS विषय हो सकता है

Q :- IAS करने के लिए 10 में कितने परसेंट चाहिए

Ans :- बहुत दिनों से यह देखा जा रहा है कि अभी के समय में जितने लोग भी IAS का नंबर ला रहे हैं वह 900 से 950 तक रहता है उसी का सिलेक्शन आईएस में होता है

Q :- आईएएस में कितने सब्जेक्ट होते है

Ans :- UPSC मैं लगभग 40 से 50 सब्जेक्ट रखा गया है इसमें आप कोई भी विषय को चुन सकते हैं

Leave a Comment