Computer Parts in Hindi | कंप्यूटर की पूरी जानकारी हिंदी में विशेषताएं, परिभाषा, कार्य, प्रकार और उपयोगिता

Computer Parts in Hindi : दोस्तों क्या आप Google पर सर्च कर रहे हैं कंप्यूटर के पार्ट्स कौन-कौन से हैं? कंप्यूटर के पार्ट्स कितने होते हैं?, कंप्यूटर के मुख्य 5 भाग कौन-कौन से हैं?, कंप्यूटर के पार्ट्स के बारे में बताइए, तो इस आर्टिकल को आप जरूर पूरा पढ़ें

मौजूदा समय में कम्प्यूटर की अहमियत क्या है ये किसी से भी छुपी नहीं है। वर्तमान समय में कम्प्यूटर के ऊपर हर एक चीज़ निर्भर है चाहे वो शिक्षा हो स्वास्थ्य हो सुरक्षा हो हर एक चीज़ में कम्प्यूटर की आवश्यकता है। लेकिन बहुत से लोगों को कम्प्यूटर के बारे में कोई भी सटीक जानकारी नहीं होती है। कम्प्यूटर के बारे में लोगों की अशिक्षा का आलम

यहां तक है की उन्हें कम्प्यूटर के सम्बन्ध में कोई भी जानकारी नहीं होती है, आसान शब्दों में बताएं तो उन्हें कम्प्यूटर पहले अक्षर के बराबर का भी नॉलेज नहीं होता है। वर्तमान समय में जिस भी व्यक्ति को कम्प्यूटर की बेसिक जानकारी नहीं होती है उसे लोग पिछड़ा हुआ मानते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कम्प्यूटर की परिभाषा और उसके प्रकारों के बारे में सभी जानकारी विस्तार से देंगे।

कंप्यूटर की परिभाषा क्या है हिंदी में?

कम्प्यूटर की परिभाषा बहुत ही सरल है ” कम्प्यूटर एक ऐसी मशीन या यंत्र है जो की प्रोसेस कैलक्युलेशन और ऑपरेशन को परफॉर्म करती है। कम्प्यूटर को कुछ विशेष सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर प्रोग्राम्स के द्वारा इंस्ट्रक्शन दी जाती है। “

कम्प्यूटर की परिभाषा अंग्रेजी में | कंप्यूटर का अर्थ और परिभाषा in english

“A Computer is an electronic machine that can solve different problems, process data, store & retrieve data and perform calculations faster and efficiently than humans” .

कंप्यूटर पार्ट्स के नाम | Computer Parts in Hindi

Parts of Computer in Hindi : कम्प्यूटर कोई एक मशीन नहीं है, इसे बहुत सी मशीनों से मिलाकर बनाया जाता है। कोई भी कम्प्यूटर सिस्टम अपने आस पास के वातावरण से कम्युनिकेट करने के लिए उसे इनपुट और आउटपुट डिवाइसों की जरुरत होती है। कम्प्यूटर के 5 मुख्य भागों को नीचे विस्तार के साथ बताया जा रहा है –

  1. इनपुट डिवाइस (Input Device)
  2. आउटपुट डिवाइस (Output Device)
  3. कंट्रोल यूनिट (CU)
  4. अर्थमैटिक लॉजिकल यूनिट (ALU)
  5. मेमोरी यूनिट (Memory Unit)

1. इनपुट डिवाइस क्या है (Input Device Kya hai)

इनपुट डिवाइस कम्प्यूटर की वह यूनिट होती है जिसमें डाटा और कमांड को इंस्ट्रक्शन दिया जाता है। उदाहरण – कीबोर्ड , माउस , ट्रैकबॉल , जॉय स्टिक स्कैनर , बारकोड स्कैनर आदि।

2. आउटपुट डिवाइस क्या है (Output Device Kya hai)

आउटपुट डिवाइस कम्प्यूटर की वह यूनिट होती है जो इंस्ट्रक्ट डाटा को अपने अंदर एग्जिक्यूट करता है और फिर रिजल्ट को दर्शाता है। उदाहरण – मॉनिटर स्क्रीन , प्रिंटर , स्पीकर आदि।

3. कंट्रोल यूनिट क्या है (CU Kya hai)

कंट्रोल यूनिट (CU) कम्प्यूटर की वह यूनिट होती है जो पुरे कम्प्यूटर को कण्ट्रोल करती है। कंट्रोल यूनिट (CU) , सीपीयू (Central Processing Unit) का मुख्य भाग होता है।

4. अर्थमैटिक लॉजिकल यूनिट क्या है (ALU Kya hai)

अर्थमैटिक लॉजिकल यूनिट (ALU) कम्प्यूटर की वह यूनिट होती है जिसके अंदर सभी प्रकार की मैथेमैटिकल और लॉजिकल ऑपरेशन को पूरा किया जाता है। अर्थमैटिक लॉजिकल यूनिट (ALU) , सीपीयू (Central Processing Unit) का मुख्य भाग होता है और यह प्रोसेसर के अनार स्थित होता है।

कंट्रोल यूनिट (CU), अर्थमैटिक लॉजिकल यूनिट (ALU) मिलाकर ही सीपीयू (Central Processing Unit) का निर्माण करते हैं। सीपीयू (Central Processing Unit) को कम्प्यूटर का मस्तिष्क कहा जाता है। सीपीयू (Central Processing Unit) हमारे पूरे कम्प्यूटर सिस्टम को कंट्रोल करता है।

5. मेमोरी यूनिट क्या है (Memory Unit Kya hai)

मेमोरी यूनिट कम्प्यूटर की स्टोरेज यूनिट होती है और यह मानव के मस्तिष्क के सामान ही कार्य करती है , मेमोरी यूनिट कम्प्यूटर के डाटा को बिट्स के फॉर्म में स्टोर करता है। मेमोरी यूनिट को तीन भागों में बांटा गया है –

  • कैश मेमोरी
  • प्राइमरी मेमोरी
  • सेकंड्री मेमोरी

कम्प्यूटर के भाग और उनके कार्य

हमारा कम्प्यूटर बहुत से डिवाइसों का एक आदर्श संयोजन होता है , जिससे मिलकर हमारा कम्प्यूटर बनता है। कम्प्यूटर के इन सभी पार्ट्स के अलग अलग काम निर्धारित होता है , इन्ही काम के आधार पर इन पार्ट्स को पांच मुख्य भागों में बांटा गया है –

  1. इनपुट/आउटपुट डिवाइस (input/output devices)
  2. सिस्टम यूनिट (system unit)
  3. कंप्यूटर मेमोरी (computer memory)
  4. स्टोरेज यूनिट (storage unit)
  5. कम्युनिकेशन (communication)

1. इनपुट/आउटपुट डिवाइस (input/output devices)

इनपुट/आउटपुट डिवाइस का उपयोग कम्प्यूटर से डेटा को इनपुट लेने और आउटपुट देने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। कुछ ऐसे डिवाइस भी होते हैं जो इनपुट और आउटपुट दोनों का काम करते हैं, जैसे की – मॉनिटर , प्रिंटर , कीबोर्ड।

कुछ इनपुट और आउट पुट डिवाइसों को नीचे बताया गया है –

कीबोर्ड क्या है?

एक कम्प्यूटर का कीबोर्ड सबसे अधिक उपयोग किया जाना वाला डिवाइस है जिसमें उपस्थित शब्द , अंक और कुछ स्पेशल की को इनपुट किया जाता है। कीबोर्ड का उपयोग विशेष कार्य को आदेश देने के लिए किया जाता है। एक अच्छे कीबोर्ड में अल्फाबेटिक और न्यूमेरिक की होती हैं,

जिसका उपयोग टेक्स्ट एवं न्यूमेरिक डाटा को इनपुट देने के लिए किया जाता है। एक कीबोर्ड पर कुछ विशेष प्रकार की की भी होती हैं जैसे एडिटिंग की (Editing Key) , फंक्शन की (Function Key) , कैप्स लॉक की (Caps Lock Key) , स्क्रॉल की (Scroll Key) और नंबर लॉक की (Number Lock Key) आदि।

कैप्स लॉक/स्क्रॉल/नंबर लॉक कीज को टॉगल कीज कहा जाता है, जबकि कंट्रोल या ऑल्ट कीज को कॉम्बिनेशन कीज कहा जाता है क्योंकि इनका इस्तेमाल अन्य कीज के साथ किया जाता है।

पॉइंटिंग डिवाइस क्या है

ग्राफिकल यूजर इंटरफेस (GUI) जो की बड़े पैमाने पर उपयोग किये जाते हैं। इन डिवाइसों का उपयोग मॉनिटर स्क्रीन पर कर्सर की स्थिति को मूव करने के लिए किया जाता है। उदाहरण – ट्रैकबॉल , जॉयस्टिक आदि।

माउस क्या है

माउस सबसे अधिक उपयोग में किये जाने वाले पॉइंटिंग डिवाइस में से एक है , पुराने माउस में ऊपर की ओर एक बॉल होती थी जिसे अपने हाथों से मूमेंट किया जाता है और कर्सर मूव होता है , जबकि नए माउस में नीचे की ओर से कुछ किरणे निकलती हैं और उन्ही से हमारा कर्सर मूव होता है।

स्कैनर क्या है

एक स्कैनर, किसी भी प्रिंटेड पेज को डिजिटली फॉर्म में पिक्सल के रूप में बांटता है और फिर उन पिक्सल्स को मॉनिटर को देता है। मौजूदा समय में लेजर प्रिंटर टेक्स्ट और इमेज को हूबहू कॉपी करता है।

टचपैड क्या है

वर्तमान में सभी कम्प्यूटर और लैपटॉप में माउस की जगह टचपैड का इस्तेमाल किया जाने लगा है। और इसका काम पूरी तरह से माउस की तरह ही होता है।

मॉनिटर क्या है

किसी भी इनपुट डेटा को आउटपुट का आदर्श रूप देने के लिए मॉनिटर सबसे लोकप्रिय आउटपुट डिवाइस है। यूजर मॉनिटर के द्वारा आउटपुट को देख पाता है। मॉनिटर मुख्य रूप से दो प्रकार के होते हैं –

CRT Monitor 

LCD (Liquid Crystal Display) Monitor

प्रिंटर क्या है

प्रिंटर आउटपुट डिवाइस का एक आदर्श उदाहरण है , यह हमारे द्वारा दिए गए इनपुटों को व्यवस्थित ढंग से कॉपी करता है , इस कॉपी को ही हार्ड कॉपी कहते हैं। एक प्रिंटर की गुणवत्ता को DPI (Dot Per Inch) में मापी जाती है। एक प्रिंटर को मुख्य रूप से इम्पैक्ट और नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर में क्लासिफाइड किया जाता है।

2. सिस्टम यूनिट क्या है (system unit)

सिस्टम यूनिट को कम्प्यूटर का सिस्टम कैबिनेट भी कहा जाता है। सिस्टम यूनिट के मुख्य भाग जैसे मदरबोर्ड (Mother Board) , प्रोसेसर (processor) आदि कम्प्यूटर के अंदर मैजूद होते हैं। ये सभी चीज़ें कम्प्यूटर के हरद्वारे सिस्टम के अंदर होती हैं। इन सिस्टम में किसी भी प्रकार की तकनीकी सुधार के लिए हार्डवेयर इंजीनियर्स की डिमांड बहुत ज्यादा होती है।

3. कंप्यूटर मेमोरी क्या है (computer memory)

कंप्यूटर मेमोरी का उपयोग, कम्प्यूटर के अंदर किसी भी प्रकार का डेटा स्टोर किया जाता है। कम्प्यूटर की मेमोरी का उपयोग रिजल्ट्स को भी स्टोर रखने के लिए भी किया जाता है। कंप्यूटर मेमोरी को मुख्य रूप से दो भागों में वर्गीकृत किया जाता है –

  1. RAM (Random Acces Memory)
  2. ROM (Read Only Memory)

1. RAM (Random Access  Memory)

कम्प्यूटर के पढ़ने और लिखने की मेमोरी को ही  RAM (Random Access  Memory) कहा जाता है। जिससे यूजर अपने योग्यता के अनुसार डेटा को इस्तेमाल कर सकता है।  RAM (Random Access  Memory) को दो भागों में बांटा गया है –

  1. डायनामिक RAM (Dynamic RAM)
  2. स्टैटिक RAM (Static RAM)

2. ROM (Read Only Memory)

ROM कम्प्यूटर की एक नॉन वोलटाइल मेमोरी होती है ,इस मेमोरी के डेटा में किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया जा सकता है। इसमें केवल यूजर इन्फॉर्मेशन को पढ़ सकता है और इसमें किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं कर सकता है। ROM को तीन भागों में वर्गीकृत किया जाता है –

  1. प्रोग्रामेबल रीड ओनली मेमोरी (Programmable Read Only Memory)
  2. इरेजबल प्रोम (Erasable PROM)
  3. फ्लैश मेमोरी (Flash Memory)

4. स्टोरेज यूनिट (storage unit)

स्टोरेज यूनिट, कम्प्यूटर में उपस्थित सभी डेटा को दूसरे अन्य डिवाइस में ट्रांसफर करता है , इन्ही डिवाइस को स्टोरेज यूनिट कहा जाता है। जैसे DVD, पेन ड्राइव, हार्ड डिस्क, ऑप्टिकल डिस्क, हार्ड डिस्क ड्राइव आदि। इन्हे सेकंडरी स्टोरेज भी कहा जाता है।

5. कम्युनिकेशन (communication)

संसार के अंदर दो कम्प्यूटर्स को जोड़ने के लिए इन डिवाइसों का उपयोग किया जाता है , इन डिवाइसों को इंटरनेट और मॉडेम के माध्यम से जोड़ा जाता है।

Computer Parts in Hindi – अंतिम शब्द

Computer Parts in Hindi : दोस्तों हमने आपको किस Article के माध्यम से कंप्यूटर के पार्ट्स के बारे में पूरी जानकारी दे दी है कि कंप्यूटर के पार्ट्स के क्या नाम है?, कंप्यूटर के पार्ट्स कौन-कौन से हैं?, कंप्यूटर के पार्ट्स कितने होते हैं?, कंप्यूटर के मुख्य 5 भाग कौन-कौन से है? यह सारी जानकारी हमने आपको इस Article के माध्यम से दे दी है अगर आपको आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें

Computer Parts in Hindi FAQ

Q : कंप्यूटर के पार्ट्स कौन कौन से हैं?

Ans : यह कंप्यूटर के पार्ट्स CPU, Monitor, Keyboard, Mouse, Speaker, Camera, Joystick

Q : कंप्यूटर के पार्ट्स कौन कौन से हैं?

Ans : यह कंप्यूटर के पार्ट्स है CPU, Monitor, Keyboard, Mouse, Speaker, Camera, Joystick

Q : कंप्यूटर के पार्ट्स कितने होते हैं?

Ans : कंप्यूटर के कुल 9 पार्ट होते हैं

Q : कंप्यूटर के मुख्य 5 भाग कौन कौन से हैं?

Ans : कंप्यूटर के मुख्य पांच पार्ट यह है CPU, Monitor, Keyboard, Mouse, Speaker,

1 thought on “Computer Parts in Hindi | कंप्यूटर की पूरी जानकारी हिंदी में विशेषताएं, परिभाषा, कार्य, प्रकार और उपयोगिता”

  1. I do accept as true with all the concepts you have introduced for your post.
    They are really convincing and will certainly work.

    Still, the posts are too quick for novices. Could you please
    extend them a bit from next time? Thanks for the post.

    Reply

Leave a Comment