DCA Kya Hai : दोस्तों क्या आप DCA Course के बारे में जानना चाहते हैं कि DCA Course क्या हैं?, (DCA Kya Hai) DCA Course कैसे सीखे तो इस Article में हमने आपको DCA Course के बारे में पूरी जानकारी दिए हैं की DCA Course क्या है?
अगर आप इस Article को पूरा पढ़ लेते हैं तब आपको पूरी जानकारी मिल जाएगा DCA Course के बारे में तो चलिए जानते हैं DCA Course के बारे में की DCA Course क्या है?
आज का समय टेक्नोलॉजी का समय है, बिना टेक्नोलॉजी के हम अपने किसी भी काम को पूरा नहीं कर सकते हैं। एक प्रकार से हम टेक्नोलॉजी के ऊपर पूरी तरह से आश्रित हो चुके हैं। टेक्नोलॉजी के विकसित होने की वजह से हम Mobile, Computer, Laptop आदि चीज़ें हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन गए हैं। इन सारी डिवाइसों को बनाने के लिए इनके अंदर Software का इस्तेमाल होता है जिसे बनाने की जिम्मेदारी एक Software इंजीनियर की होती है।
अगर आपको भी एक सॉफ्ट वेयर इंजीनियर के रूप में अपने कैरियर की शुरुआत करनी है पर आपके पास उससे रिलेटेड कोई भी जानकारी नहीं है तो आप परेशान होना बंद कीजिये। हालाँकि Software Engineer के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने के लिए छात्रों को किसी Engineering institute से सॉफ्टवेयर की डिग्री लेना आवश्यक होता है, लेकिन अब अगर आपके पास एक सॉफ्टवेयर के इंजिनियर के रूप में अपना करियर शुरू करने के लिए जरुरी स्किल्स हैं तो आपको डिग्री लेने की कोई आवश्यकता नहीं होती है।
अगर आपके पास कम्प्यूटर की अच्छी जानकारी है और आपको सॉफ्टवेयर बनाने के लिए सभी जरुरी चीज़ों का अच्छा ज्ञान हैं तो आप एक प्रोफेशनल डेवलपर के तौर पर अपने करियर को शुरू कर सकते हैं। आज हम आपको बिना Software Engineer की डिग्री के लिए Computer की पूरी जानकारी देने वाले एक ऐसे ही कोर्स के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बताएँगे। आज हम जिस कोर्स के बारे में आपको बताने जा रहे हैं उस कोर्स को सभी छात्र DCA का नाम से जानते हैं। आज के इस लेख में हम आपको DCA से सम्बंधित पूरी जानकारी विस्तार से बतायंगे।
DCA क्या है? | DCA Kya Hai
DCA एक डिप्लोमा कोर्स है, जिसके अंदर छात्रों को कम्प्यूटर से जुडी हुई जानकारियों से अवगत कराया जाता है। दोस्तों अगर आप Computer सीखना चाहते हैं तो हम आपको सबसे पहले बोलेंगे कि आप सबसे पहले DCA Course को ही पूरा सीखे क्योंकि
DCA Course में आपको Computer के बारे में लगभग पूरी जानकारी दिया जाता है कि Computer कैसे काम करता है, और अगर आप DCA Course सीखते हैं तो आप किस क्षेत्र में Job कर सकते हैं और आपको बहुत सारे नए-नए Skills के बारे में जान पायेंगे
DCA Course में कंप्यूटर के बारे में बहुत सारी जानकारी दिया जाता है जैसे कि : Introduction of computer, MS Office, Operating System, Internet Explorer, Programming Language, Photoshop, etc.
DCA Full Form – डीसीए फुल फॉर्म
DCA का फुल फॉर्म Diploma IN Computer Applications होता है। DCA का फुल फॉर्म हिंदी में होता है कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा करना
DCA Course Details
Name Of Courses | DCA Course |
DCA Full Form | Diploma In Computer Application |
DCA Course Duration | 6 महीने से 1 साल तक |
DCA Course Fees in India | 5000 से 25000 ( पुरी अवधि के लिए ) |
DCA Course Job Opportunities | Yes, Computer Operator, Data Entry, Teachers |
DCA Course Eligibility – डीसीए कोर्स करने के लिए कितना पढ़ा लिखा होना चाहिए
दोस्तों अगर आप Computer सीखना चाहते हैं तो आपको बता दें DCA Course करने के लिए कम से कम 10वीं तक पढ़े लिखे होना चाहिए उसके बाद आप DCA Course कर सकते हैं लेकिन अगर आप 10वीं पास भी नहीं है तो आप फिर भी DCA Course सीखना चाहते हैं तो भी आप सीख सकते हैं
क्योंकि अगर आप कंप्यूटर में DCA Course सीखते हैं तो DCA Course में काफी Advanced Level का चीजें सिखाया जाता है अगर आप दसवीं में पढ़ते हैं तब आपको हो सकता है कि उतना समझ नहीं आए इसलिए डीसीए कोर्स सीखने के लिए आपको कम से कम 10वीं पास होना
कोई भी विद्यार्थी जिसने हाल ही में 10वीं या 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है वह DCA कोर्स के लिए अपना आवेदन दर्ज करा सकता है। इस कोर्स को करने के लिए आपको किसी भी प्रकार के स्पेशल विषयों का चुनाव करना जरुरी नहीं है आप किसी भी विषय के छात्र होने के बावजूद भी इस कोर्स के लिए अपना आवेदन दर्ज करा सकते हैं। इस कोर्स को करने के लिए किसी भी प्रकार की शर्तों की आवश्यकता नहीं होती है। जिस भी छात्र की कम्प्यूटर के अंदर जरा भी रूचि है वो इस कोर्स को कर सकते हैं।
इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए प्रतिवर्ष जून और दिसंबर के महीने में संस्थानों के द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया जाता है। इसके लिए छात्रों के पास कुछ जरुरी दस्तावेज जैसे मार्कशीट और कुछ फोटोग्राफ्स की आवश्यकता होती है। इस डिप्लोमा कोर्स की फीस लगभग 5 हज़ार रुपये से लेकर 15 हज़ार रुपये तक होती है।
DCA कोर्स स्पेशलाइज़ेशन
कम्प्यूटर एप्लिकेशन डिग्री में डिप्लोमा के साथ किसी भी एक डोमेन में स्पेशलाइजेशन करने का मौका मिलता है। जिसके बारे में सभी चीज़ें पॉइंट के माध्यम से नीचे समझायी गयी हैं –
1. प्रोग्रामिंग (Programming)
प्रोगरामिंग भाषाओँ में कम्प्यूटर की सभी प्रभावी भाषाएँ जैसे – Java Script, Java, C, C++, HTML , CSS आदि। ये सभी भाषाएँ मौजूदा समय में हर एक Software और वेबसाइट में इस्तेमाल की जाती हैं। प्रोग्रामिंग लैंग्वेजस के विशेषज्ञ के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करने वाले छात्रों को इन भाषाओँ में अच्छी मेहनत करने की आवश्यकता होती है।
2. वेब डिजाइनिंग (Web Designing)
वेब डिजाइनिंग पाठ्यक्रम, विशेष रूप से DCA जैसे डिप्लोमा कोर्सों में छात्रों को Java Script, Adobe premium, HTML, Photoshop जैसे जरुरी सॉफ्टवेयर को बारीकी से पढ़ाया जाता है। कम्प्यूटर एप्लिकेशन में डिप्लोमा करने से स्टूडेंट को विश्व स्तर पर नौकरी खोजने में अवसर प्रदान करती है। इन सभी सॉफ्टवेयर की अच्छी जानकारी होने के बाद छात्र एक फ्रीलांसर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत कर सकता है।
3. एनिमेशन (Animation)
12 वीं के बाद एनीमेशन कोर्स सॉफ्टवेयर तकनीकों Drawing Animation और Video editing के मामले में कम्प्यूटर आधारित ज्ञान को बढ़ाने में आपकी सहायता कर सकता है। कंप्यूटर एप्लिकेशन में डिप्लोमा के साथ आपको फिल्म और गेमिंग इंडस्ट्री में काम मिल सकता है।
अन्य प्रमुख विशेषताएं निम्न प्रकार हैं
- सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी (software technology)
- ऑपरेटिंग सिस्टम और डेटा कंपोनेंट्स (Operating System and Data Components)
- डेटाबेस मैनेजमेंट एन्ड कम्प्यूटर भाषाएँ (Database Management and Computer Languages)
- सॉफ्टवेयर हैकिंग एन्ड आईटी सुरक्षा (Software Hacking and IT Security)
- पीसी असेम्ब्लिंग एन्ड ट्रबल शूटिंग (PC assembly and trouble shooting)
- सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग (software engineering)
DCA कोर्स का सलेबस – DCA Course Syllabus
DCA Course 1 Semester | DCA Course 1 Semester |
Fundamentals of Computer | Programing |
M.S Office | Photoshop |
Windows Setting & Accessories | Financial Accounting |
Handle Multiple files | Computer & Internet |
Computer Network | Computer Database |
File & Multimedia | Internet Using |
Hindi & English Typing | Computer Software |
Operating System | Project Management |
IT ट्रेंड्स इन दोनों सेमेस्टर में छात्रों को निम्न विषयों के बारे में पढ़ाया जाता है
- एमएस-वर्ड- तैयार दस्तावेज बनाना।
- एमएस-एक्सेल-डेटा शीट तैयार करना।
- एमएस-पावेपॉइंट-प्रेजेंटेशन तैयार करें।
- एमएस-पेंट- फोटो एडिटिंग और डिजाइन करना।
- Html- सरल कोडिंग वेब करके पेज तैयार करना।
- C/C++ प्रोग्रामिंग लैंग्वेज– प्रोग्राम की कोडिंग करना।
- डेटाबेस- डेटाबेस तैयार करना।
- आईटी सुरक्षा- आईटी सुरक्षा के बारे में जानकारी देना।
- टैली-लेखांकन की जानकारी।
- (हिंदी/अंग्रेजी)- हिंदी इंग्लिश की पोस्टिंग।
- नोटपैड/वर्डपैड-लेखन करना, लेख लिखना, फॉर्म तैयार करना।
- कंप्यूटर फंडामेंटल- कंप्यूटर के प्रारूप- व्यू डिवाइस,कंप्यूटर स्टोरेज, कंप्यूटर संचार, सॉफ्टवेयर और इतिहास आदि के बारे में जानकारी होना।
- ऑपरेटिंग सिस्टम-ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में बताया गया है।
- विज्ञापन पेज निर्माता फोटोशॉप करना, फोटो डिजाइन करना।
- ई-बिजनेस/ई-कॉमर्स-ऑनलाइन काम के बारे में सिखाया जाता है।
After Compleate DCA Course job oppurtinities – डीसीए करने के बाद नौकरी
दोस्तों अगर आप DCA Course को पूरा सीख लेते हैं तब आपके लिए बहुत सारे जॉब अपॉर्चुनिटी निकल कर आती है आप किसी भी क्षेत्र में Job कर सकते हैं और आपके लिए Job भी काफी आसानी से मिल जाएगी देखते हैं DCA Course पूरा करने के बाद आप कौन-कौन सी Job कर सकते हैं और आपको कितना सैलरी मिल सकता है
1. Software Developer
DCA Course में आपको सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के बारे में भी बताया जाता है अगर आप Software Developer अच्छे से सीख लेते हैं तब आप को किसी भी कंपनी में जॉब कर सकते हैं इसमें आप को सैलरी लगभग 40 से 80, 000 महीने तक मिल सकते हैं
2. Web Designer
अभी के समय में बहुत सारी कंपनियां मौजूद है और बहुत सारे कंपनी ऑनलाइन जा रहे हैं अगर आपको Web Designing सीख लेते हैं तब आप किसी भी तरह का वेबसाइट बना सकते हैं और कंपनी को Website बना के दे सकते हैं या तो खुद का आप कंपनी बना सकते हैं लोगों को Website Designing करके दे सकते हैं या लोगों को Website Designing सिखा सकते हैं और अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं इसमें आप लगभग 30 से ₹50,000 महीने कमा सकते हैं
3. Accountant
अगर आप Accountant अच्छे से सीख लेते हैं तब आप किसी भी कंपनी में जॉब कर सकते हैं उसको उस कंपनी का Account Manage कर सकते हैं कि पैसा कहां से आ रहा है और कितना खर्च हो रहा है और कितना जमा करना है मतलब की अकाउंटेंट का पूरा काम आपको ही करना है अगर आप इसको अच्छे से सीख लेते हैं तब आप महीने के 30,000 से लेकर ₹1 लाख महीने तक कमा सकते हैं
4. Computer Operator
DCA Course में आपको कंप्यूटर की पूरी जानकारी दिया जाता है अगर आप कंप्यूटर के बारे में पूरी जानकारी ले लेते हैं तब आप किसी भी कंप्यूटर इंस्टिट्यूट में जॉब कर सकते हैं इसमें आपको देखना होता है की कंप्यूटर में कोई समस्या तो नहीं है अगर कोई भी समस्या कंप्यूटर में होता है तो आप को ठीक करना होता है कंप्यूटर ऑपरेटर का काम करके आप महीने के 20,000 से लेकर ₹50,000 तक कमा सकते हैं
5. Graphic Designing
DCA Course में आपको Graphic Designing भी सिखाता है Graphic Designing का मतलब होता है फोटो को डिजाइन करना या किसी भी प्रकार का पोस्टर बनाना और यह काम फोटोशॉप पर होता है और बहुत सारे सॉफ्टवेयर होते हैं जिन पर आपको यह काम करना होता है अगर आप Graphic Designing सीख लेते हैं तब आप किसी भी कंपनी में Job कर सकते हैं और ऑनलाइन काम करके पैसे कमा सकते हैं नहीं तो आप दूसरों को सिखा कर पैसे कमा सकते हैं
DCA Kya Hai अंतिम शब्द
दोस्तों हमने आपको इस Article के माध्यम से DCA के बारे में पूरी जानकारी दे दिए हैं कि DCA क्या है (DCA Kya Hai) , DCA Course क्या है, DCA Course कैसे सीखे, DCA Course करने के क्या फायदे हैं अगर फिर भी आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल रह गया है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं और इस आर्टिकल को आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं
DCA Kya hai FAQ
Q : DCA Course क्या हैं?
Ans : DCA एक कंप्यूटर का कोर्स होता है जिसमें बहुत सारे चीजें सिखाया जाता है DCA कोर्स कंप्यूटर का एडवांस कहा जाता है DCA Course करके किसी भी कंपनी में जॉब कर सकते हैं
Q : DCA में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं?
Ans : DCA में बहुत सारे कोर्स होते हैं जैसे की वेबसाइट डिजाइनिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, अकाउंटेंट, इस तरह के बहुत सारे कोर्स होते हैं
Q : DCA की फीस कितनी है?
Ans : DCA Course का फीस लगभग 15 से ₹20,000 के आस पास होता है डिपेंड करता है की वह कितने में DCA Course कराता है
Q : DCA कोर्स में क्या क्या सिखाया जाता है?
Ans : डीसीए कोर्स में बहुत सारे चीजें सिखाया जाता है जैसे कि Computer Fundamental, HTML, JavaScript, Accountant, MS Office, Graphic Designing
Q : डीसीए करने के क्या फायदे हैं?
Ans : अगर आप डीसीए कोर्स पूरा कर लेते हैं तब आप किसी भी कंपनी में जॉब कर सकते हैं क्योंकि डीसीए कोर्स में आपको बहुत सारी चीजें सिखा दिए जाते हैं जिसकी मदद से आप किसी भी कंपनी में जॉब कर सकते हैं