ग्राफिक डिजाइन क्या है? (Graphic Design Kya hai), ग्राफ़िक डिज़ाइनर कैसे बनें

Graphic Design Kya hai : दोस्तों अगर आप ग्राफिक डिजाइन क्या है?, ग्राफिक डिजाइन से पैसे कैसे कमाए?, ग्राफिक डिजाइनिंग कैसे करते हैं? ग्राफिक डिजाइनिंग कितना पैसा कमा सकते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी

दोस्तों आपने जगह-जगह बैनर और पोस्टर जरूर लगे देखे होंगे, और शायद आपके मन में यह ख्याल भी आया होगा कि यह कैसे बनते हैं और इन्हें कौन बनाता है, तो हम आपको बता दें कि ये ग्राफिक डिजाइनिंग की सहायता से बनाए जाते हैं, और इन्हे बनाने का काम एक ग्राफिक डिजाइनर का होता है।

केवल पोस्टर या बैनर ही नहीं बल्कि एक ग्राफिक डिजाइनर किसी कंपनी का लोगो, सिंबल या इमेज वगैराह भी बनाता है। ग्राफ़िक डिजाईन तेजी से Grow होने वाली Industry में से एक हैं क्योकि लोग रचनात्मक इमेज की तरफ अधिक आकर्षित होते है, जिसका इस्तेमाल बिजनेसमैन अपने प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा बेचने के लिए करते हैं।

यह एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जिसके द्वारा आप सरकारी नौकरी से भी ज्यादा पैसा कमा सकते हैं। आज के समय में लोग इस काम को करके लाखों रुपए महीना कमा रहे हैं।

ऐसे में अगर आप भी ग्राफिक डिजाइनिंग में करियर बनाना चाहते है, तो हम आपकी इसमें पूरी मदद करेंगे। हम आपको ग्राफिक डिजाइनर बनने के संबंध में सभी जानकारियां देंगे, बस इसके लिए आपको हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा।

ग्राफिक डिजाइन क्या है? (Graphic Design Kya hai)

Graphic Design Kya hai : ग्राफिक डिजाइनिंग एक तरह का आर्ट होता है, जिसमें ग्राफिक की मदद से इमेज, बैनर, पोस्टर, लोगो, लेटर आदि जैसी इंटरेस्टिंग चीजें बनाई जाती हैं।

ग्राफ़िक डिजाइनिंग को Visual Communication भी कहा जाता है, क्योकि इसकी मदद से ऐसे मैसेज भी बनाये जाते है जिन्हें लोग आसानी से समझ सके। आमतौर पर इसका इस्तेमाल Business Promotion, Sales और Marketing आदि के लिए किया जाता है।

यदि आज के समय में ग्राफिक डिजाइनिंग के उपयोग की बात करें तो यह हर एक क्षेत्र में किया जा रहा है। इनमें Identity Design, Print Advertisement, Icons, Packaging, Instagram Marketing, Facebook Marketing, Mob Applications, System Applications, Social Media आदि।

Graphic Designer कौन होता है? | ग्राफिक डिजाइनर कौन हो सकता है?

Graphic को कंप्यूटर और लैपटॉप की मदद से Design करने वाले व्यक्ति को Graphic Designer कहा जाता है। यह व्यक्ति किसी भी सामान्य ग्राफिक्स को कि किसी बिजनेस के लिए डिजाइन करता है। उदाहरण के तौर पर, मान लीजिए आपकी एक Digital Marketing एजेंसी है, और आपको उसके लिए एक Logo बनवाना है,

तो ऐसे में एक ग्राफ़िक डिजाइनर को संपर्क करेंगे और वो आपके कहे गए अनुसार आपके डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी का लोगों तैयार करेगा, जिसमे वो आपके द्वारा दी गयी सभी Services और आपकी कांटेक्ट डिटेल्स आदि को उसमे Add करता है। साथ ही वह आपकी एजेंसी के लिए विज्ञापन तैयार करता है, पोस्टर तैयार करता है और पैकेजिंग डिज़ाइन आदि बनाता है। यह सभी काम एक ग्राफिक डिजाइनर का होता है।

Graphic Designer कैसे बने? | Graphic Designer kaise bane

Graphic Designer kaise bane : एक ग्राफिक डिजाइनर बनने के लिए आपके अंदर कुछ खास क्वालिटी होनी चाहिए क्योंकि यह एक ऐसा क्षेत्र है जहां पर आपका सिर्फ टेक्निकल बारीकियां सिख लेने से काम नहीं बन सकता है, बल्कि इसमें आपकी क्रिएटिविटी, कलात्मक क्षमता तथा आपका अभ्यास और अनुभव आपको सफल बनाता है।

यदि आप आर्ट में दिलचस्बी रखते हैं, और इस क्षेत्र में ही अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो ग्राफ़िक डिजाइनिंग को चुनना आपके लिए एक अच्छा निर्णय साबित हो सकता है। ग्राफ़िक डिजाइनिंग को आप ऑफलाइन कोचिंग इंस्टिट्यूट में जाकर भी ग्राफ़िक डिजाईन को सीख सकते हैं, और आप इसे ऑनलाइन भी सीख सकते हैं।

आपको हर शहर में ऐसे कोचिंग सेंटर मिल जाएंगे जिनमें ग्राफिक डिजाइनिंग सिखाई जाती है, यह 3 से 6 महीने या साल भर के भीतर किसी भी व्यक्ति को ग्राफिक डिजाइनर बना देते हैं। यह कोचिंग सेंटर आपको कोर्स पूरा करवाने के बाद एक डिप्लोमा भी देते हैं इसकी मदद से आप नौकरी भी पा सकते हैं।

वहीं अगर आप एक पेशेवर ग्राफ़िक डिज़ाइनर बनना चाहते हैं तो आप ग्राफ़िक डिजाइनिंग के कोर्स भी करके भीं ग्राफ़िक डिज़ाइनर बन सकते है। हालांकि अगर आप ग्राफिक डिजाइनर सीखना चाहते हैं तो हमारी सलाह आपसे यही है कि आप इसे ऑफलाइन तरीके से ही सीखे, क्योंकि जब आप इंस्टिट्यूट में जाकर ग्राफिक डिजाइन की कोचिंग लेंगे तो वहां इस फील्ड में एक्सपर्ट टीचर आपकी हर सहायता करेंगे,

साथ ही अगर आपको इसमें कुछ परेशानी आती है तो आप उनसे पूछ सकते हैं लेकिन यदि आप ऑनलाइन तरीके से ग्राफिक डिजाइन सीखते हैं, तो आपको यहां ज्यादा समय लगेगा, और सीखने में भी ज्यादा परेशानी होगी।

लेकिन ऑनलाइन ग्राफिक डिजाइनिंग सीखने में आपको कोई डिप्लोमा वगैरह नहीं मिलता है इसीलिए इसे सीख कर आप सिर्फ अपना खुद का काम ही कर सकते हैं। जॉब पाने के लिए आपको ग्राफिक डिजाइनिंग का कोर्स ही करना होगा।

आप ऑनलाइन कोर्स लेना चाहते हैं तो यूट्यूब पर ऐसे कई सारे चैनल मौजूद है जो ग्राफिक डिजाइनिंग के पेड और फ्री कोर्स  माहिया कराते हैं, आप इन कोर्स को ले सकते हैं और ग्राफिक डिजाइनिंग सीख सकते हैं।

Graphic Design kaise sikhe in Hindi | ग्राफिक डिजाइन कैसे सीखे

ग्राफिक डिजाइन कैसे सीखे : दोस्तों अगर आप ग्राफिक डिजाइनिंग सीखना चाहते हैं तब आप बहुत आसानी के साथ ग्राफिक डिजाइनिंग सीख सकते हैं ग्राफिक डिजाइनिंग सीखने में लगभग आपको 6 महीने की आवश्यकता होगी

जिसकी मदद से आप ग्राफिक डिजाइनिंग सीख सकते हैं ग्राफिक डिजाइनिंग आप दो तरीके से सीख सकते हैं पहला आप कोचिंग के माध्यम से सीख सकते हैं या दूसरा तरीका है कि आप खुद से ऑनलाइन सीख सकते हैं

ग्राफिक डिजाइनिंग क्या होता है | Graphic Design kya hota hai

ग्राफिक डिजाइनिंग क्या है : ग्राफिक डिजाइन होता है कि जो लोग फोटो को एडिट करना जानते हैं उसे किसी भी तरह से एडिट करना हो वह ग्राफिक डिजाइनर का काम होता है ग्राफिक डिजाइनर बड़े-बड़े पोस्टर बनाते हैं और सोशल मीडिया पर आप जो पोस्टर देखते हैं वह पोस्टर ग्राफिक डिजाइनर ही बनाते हैं

Graphic Designing के लिए आवश्यक टूल

जब आप ग्राफिक डिजाइनिंग सीखेंगे तो आपको लैपटॉप या कंप्यूटर के साथ-साथ कुछ आवश्यक टूल की भी जरूरत पड़ती है। इन टूल की मदद से ही image, Logo बैनर तथा अन्य चीजें तैयार की जाती हैं।

ग्राफ़िक डिजाइनिंग करने के लिए आपको इसके टूल को इस्तेमाल करना आना चाहिए। ग्राफिक डिजाइन में मुख्य रूप से इस्तेमाल होने वाले कुछ टूल हम नीचे बता रहे हैं।

  • CorelDraw
  • Adobe
  • Quark
  • Notebook
  • Photoshop
  • Canva

ग्राफिक डिजाइन कोर्स (Graphic Design Course)

ग्राफिक डिजाइनिंग के बहुत सारे कोर्स होते हैं जिन्हें आप किसी भी विषय से 10वीं या 12वीं के बाद कर सकते हैं। ग्राफिक डिजाइनिंग के कोर्स निम्नलिखित हैं।

  1. Bachelor of Fine Arts (BFA) – इस कोर्स की समय अवधि 4 साल की है जिसे आप 12 पास के बाद कर सकते हैं।
  1. Master of Fine Arts (MFA) – यह 2 साल का कोर्स है जिसे आप BFA के बाद कर सकते हैं।
  1. B.Sc. Multimedia – इस कोर्स की अवधि 3 साल की होती है, और इसे भी 12वीं के बाद ही किया जा सकता है।
  1. Diploma in Graphic – इस कोर्स की अवधि 6 माह की होती है, जिसे आप 12 वीं के बाद कर सकते हैं।
  1. PG Diploma in Graphic – यह 1 साल का कोर्स होता है, और इसे ग्रेजुएशन के बाद किया जाता है।

Graphic Designing Course Qualification

अगर आप ग्राफिक डिजाइनर का कोर्स करना चाहते हैं, तो ग्राफ़िक डिज़ाइन कोर्स के लिए अलग-अलग तरह की योग्यताएं होती है, और ये यूनिवर्सिटीज पर निर्भर करती है। सभी कालेज और यूनिवर्सिटीज अलग-अलग योग्यताओं के अनुसार Graphic Designing Course में Admission देते है। जैसे-

अगर आप ग्राफ़िक डिज़ाइन में Bachelor’s Degree Course करना चाहते है, तो इसके लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 प्रथम या द्वितीय श्रेणी से पास होना अनिवार्य है। वहीं भारत के कुछ कालेज ऐसे भी है, जो ग्राफ़िक्स डिज़ाइन से सम्बंधित कोर्स के लिए एंट्रेंस एग्जाम होता है।

यदि आप ग्राफ़िक्स डिज़ाइन में Master Degree करना चाहते है, तो आपके पास सम्बंधित विषय में प्रथम श्रेणी के साथ बेचलर की डिग्री होनी चाहिए। तभी आप Master Degree कोर्स के लिए एडमिशन ले सकते हैं।

Graphic Designing Institute

Graphic Designing Institute : पूरे भारत में हर जगह एक से बढ़कर एक ग्राफिक डिजाइन के लिए इंस्टिट्यूट है, जिनमें एडमिशन लेकर आप ग्राफिक डिजाइनिंग का कोर्स कर सकते हैं, हम इनमें से कुछ इंस्टिट्यूट की सूची नीचे दे रहे हैं।

  • TGC Animation And Multimedia – नई दिल्ली
  • Maya Academy Of Advance Cinematic – मुंबई
  • National Institute Of Design – अहमदाबाद
  • Entrance Animation Training School – बंगलुरु
  • Department Of IIT – गुवाहाटी

ग्राफिक डिजाइन कोर्स फीस | Graphic Designing Course Fees

Graphic Designing Course Fees : एक ग्राफिक डिजाइनर कोर्स की फीस हर कॉलेज और इंस्टिट्यूट में अलग-अलग होती है, और हर कोर्स के हिसाब से फीस अलग-अलग होती है।

डिप्लोमा कोर्स की फीस 20 से 30 हजार तक हो सकती है, और वहीं डिग्री कोर्स की फीस 1 लाख रुपये सालाना तक हो सकती है। वहीं अगर आप नॉर्मल से कॉलेज में एडमिशन लेते हैं तो इसकी फीस 50 हजार रुपए सालाना तक हो सकती हैं। हालांकि इसके बारे में आपको पूरी जानकारी अपना कोर्स डिसाइड करने के बाद और कॉलेज का चयन करने के बाद उस कॉलेज में जाकर ही मिलेगी।

Graphic Designer में कैरियर | Career in Graphic Designer

Career in Graphic Designer : आज के जमाने में यदि कोई ग्राफिक डिजाइनिंग का कोर्स करता है तो उसके लिए यह बेहतर करियर ऑप्शन हो सकता है, क्योंकि आज ग्राफिक डिजाइनिंग जरूरत हर किसी को होती है।

अगर एक बार कोई पूरी लगन से इस कोर्स को कर लेता है और एक प्रोफेशनल ग्राफिक डिजाइनर बन जाता है, तो उसके लिए जॉब ढूंढ ना कोई बड़ी बात नहीं है, उसे आसानी से कहीं भी जॉब मिल जाएगी।

इसके अलावा भी आप के पास कई करियर विकल्प रह जाते हैं, ग्राफिक डिजाइनिंग कंप्लीट करके Freelancing के तौर पर काम कर सकते हैं।

आप कहीं भी अपना स्टूडियो खोल सकते हैं और उसमें पोस्टर. बैनर और शादी के कार्ड वगैरह बना सकते हैं। यह काम आपके ऊपर निर्भर करता है अगर आप इस फिल्में लोगों को अच्छा काम करके देते हैं तब आपका स्टूडियो इसमें काफी तरक्की करेगा। वहीं अगर आप जॉब करना चाहते हैं तो कुछ प्रमुख इंडस्ट्री निम्न प्रकार से हैं जहाँ ग्राफ़िक डिज़ाइनर के बिना काम संभव नहीं हैं-

  • Advertising  Industry
  • Animation Industry
  • Website Development Industry
  • Gaming Industry
  • Newspaper Industry
  • Packing Industry

अगर आपने ग्राफिक डिजाइनिंग का कोर्स पूरा कर लिया है तो आप इनमें से किसी भी कंपनी में ग्राफ़िक डिज़ाइनर के लिए Apply कर सकते है, इन इंडस्ट्री में आपको आसानी से जॉब मिल जायेगी।

Graphic Designer की सैलरी क्या है? | Graphic Designer Salary

Graphic Designer Salary in Hindi : अगर एक सफल ग्राफिक डिजाइनर की बेसिक सैलरी की बात की जाए तो शुरुवात में एक ग्राफ़िक डिज़ाइनर की सैलरी 20 से 30 हजार के बीच में रहती है। किसी भी कंपनी में यह सैलरी एक ग्राफ़िक डिज़ाइनर को आसानी से मिल जाती है।

लेकिन जब आपका इस क्षेत्र में अनुभव बढ़ने लगता है तो आपकी सैलरी भी लगातार बढ़ती रहती है, और कुछ ही सालों में आपकी यह सैलरी 20- 30 हजार से बढ़कर 60-70 हजार रुपए महीने तक पहुंच जाती है।

वहीं आप Freelancing के तौर पर काम कर रहे हैं तो इसमें कोई मंथली सैलरी नहीं होती है, जहां आप जितना काम करते हैं आपको उस हिसाब से पैसे मिलते हैं। यहां आपके पास जितना काम होगा आप उतने ही ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।

Graphic Design Kya hai – अंतिम शब्द

Graphic Design Kya hai : दोस्तों हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी देने की कोशिश किए हैं कि ग्राफिक डिजाइन क्या है (Graphic Design Kya hai), ग्राफिक डिजाइनिंग क्या है? और ग्राफिक डिजाइनिंग कैसे सीखे?, ग्राफिक डिजाइनिंग सीखने में कितना समय लगता है?, इसके बारे में पूरी जानकारी दिए हैं अगर आप भी ग्राफिक डिजाइनिंग सीखना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है अगर आपको ग्राफिक डिजाइन क्या है? (Graphic Design Kya hai) यह आर्टिकल पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ इस आर्टिकल को जरुर शेयर करें और कमेंट में अपना फीडबैक जरूर दें

Graphic Design Kya hai FAQ

Q1. ग्राफिक डिजाइनर का क्या काम होता है?

Ans. ग्राफिक डिजाइनर का काम कंप्यूटर और लैपटॉप पर अपनी क्रिएटिविटी से सॉफ्टवेयर द्वारा एक रचनात्मक और कलात्मक डिज़ाइन बनाने का होता है। एक ग्राफिक डिजाइनर इमेज और Text की मदद से ऐसे ग्राफिक डिजाइन करता है, जिससे वो अपने संदेश को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सके।

Q2. क्या Graphic Designer बनने के लिए डिग्री की जरूरत होती है?

Ans. अगर आप एक Normally ग्राफ़िक डिज़ाइनर बनाना चाहते है, तो आप बिना डिग्री के ऑनलाइन या किसी कोचिंग सेंटर में जाकर ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग सीख सकते है, लेकिन अगर आप एक प्रोफेशनल तरीके से एक ग्राफिक डिजाइनर बनना चाहते हैं, और इसे सीखकर किसी अच्छी कंपनी में जॉब करना चाहते हैं, तो आपको एक मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटीज से कम से कम बैचलर्स डिग्री कोर्स करना होगा।

Q3. Graphic Designer बनने के लिए क्या करना होता है?

Ans. ग्राफिक डिजाइनर बनने के लिए आप 12वीं पास करने के बाद ग्राफिक डिजाइनर से संबंधित कोई डिग्री या डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं, जिसकी अवधि 6 महीने से लेकर 3 वर्ष तक होती है। वहीं अगर आप Freelancing के तौर पर काम करना चाहते हैं तो आप इसके लिए ऑनलाइन कोर्स भी ले सकते हैं, और एक ग्राफिक डिजाइनर्स बन सकते हैं।

Q4. क्या 10वीं के बाद Graphic Designer बना जा सकता है?

Ans. ग्राफिक डिजाइनिंग का कोर्स छात्र किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास करने के बाद कर सकते हैं। इस कोर्स में छात्रों को Adobe, फोटोशॉप, फोटो एडिटिंग जैसे विषय के बारे में जानकारी दी जाती है, छात्रों को फोटो में क्रिएटिविटी करने का शौक होता हैं ये कोर्स उनके करियर के लिए एक बेहतरिन विकल्प हो सकता है।

Q : ग्राफ़िक डिज़ाइनर कैसे बने?

Ans. अगर आप ग्राफ़िक डिज़ाइनर बनना चाहते हैं तब आपको Photoshop Software की जानकारी होनी चाहिए उसके बाद आप Graphic Designer बन सकते हैं

Q : ग्राफ़िक डिज़ाइन कोर्स कितने साल का होता है?

Ans. ग्राफिक डिजाइनर अगर आप बनना चाहते हैं तो आप इसको 3 महीने के अंदर पूरी सीख सकते हैं और उसके बाद आप ग्राफिक डिजाइनिंग कर सकते हैं

Q : ग्राफिक डिजाइनर की सैलरी कितनी होती है?

Ans. अगर आप ग्राफिक डिजाइनिंग अच्छे से सीख लेते हैं तब आपकी सैलरी ₹20,000 से लेकर 1 लाख तक हो सकती है

अंतिम शब्द

आज के इस Aricle में आपने Graphic Design से संबंधित हर जानकारी को विस्तार पूर्वक हासिल किया है, उम्मीद है आपको यह जानकारी काफी पसंद आई होगी और आप हमारे इस आर्टिकल को शेयर करके उन लोगों तक जरूर हो जाएंगे जो जानना चाहते हैं कि ग्राफिक डिजाइनिंग क्या है? (Graphic Design Kya hai) साथ ही अगर आपको हमारे इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल यह सुझाव हो तो अब हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं

इन्हें भी पढ़ें:

Leave a Comment