(पूरी जानकारी) हैकर कैसे बने | Hacker Kaise Bane in hindi

क्या आप हैकर बनना चाहते हैं और आपको समझ में नहीं आ रहा है कि हैकर कैसे बने?, हैकर बनने के लिए कौन सी पढ़ाई चाहिए, हैकर बनने में कितना समय लगता है?, हैकिंग कोर्स कितने साल का होता है? हैकर की सैलरी कितनी होती है?, हैकर का कोर्स कहां से करें, यह सारा जानकारी इस आर्टिकल में मिलेगा

बहुत सारे लोगों के अलग-अलग Skills के चुनते हैं और सब अलग अलग से Skills सीकर Job ढूंढना चाहते हैं ताकि उसे किसी अच्छे Company में Job लग सके लेकिन इस Article में आप जानेंगे की हैकिंग क्या है?, और Hacking के बारे में बताने वाले हैं अगर आप इस केरियर को चुनते हैं तो आपको क्या-क्या करना पड़ेगा तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें और पूरी जानकारी लें कि एक हैकर कितनी कमाई करता है?, और हैकर बनने के लिए कितना समय लगता है? यह सारा जानकारी आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मिलेगा

Hacker जी हाँ ये वही नाम जिसे सुनते ही 100 में 50 आदमी डर जाते हैं और ऐसा हो भी क्यों न हम आये दिन अख़बारों में या टीवी में देखते रहते हैं की एक Hacker ने किसी बैंक से रूपये चुरा लिए या किसी के पर्सनल डिटेल्स चुरा लिए।  इस अभिनेता या नेता का ट्विटर हैंडल हैक कर लिया गया। वैसे ये सभी काम करते तो सिर्फ एक Hacker ही हैं लेकिन हर एक हैकर अलग होता है।

हर एक चीज़ों के कैटेगरी के तरह ही हैकरों को भी कैटगरी में बनता गया। अगर आपका भी सपना एक अच्छा हैकर बनने का है पर आपको उससे रिलेटेड किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं है तो आप को परेशान होने की कोई जरुरत नहीं है आज के इस आर्टिकल मेंहम आपको एक हैकर से जुडी हुई सभी चीज़ों को आपके साथ बारीकी से साझा करूँगा। हैकर बनने के लिए आवशयक कोर्स, न्यूनतम योग्यताएं, जरुरी स्किल्स, कैरियर स्किल्स। तो ज्यादा देर न करते हुए चलिए शुरू करते हैं।

हैकर्स कौन होता है?

एक हैकर्स वह इंसान होता है जो बिना किसी व्यक्ति के परमिसन के उस व्यक्ति के Computer घुसकर समस्त डाटा को कृष कर देता है, या फिर आपके बैंक को पल भर के अंदर ही कंगाल बना सकता है। एक हैकर हमेशा अपनी पहचान को गुप्त रखते हैं इसीलिए जब यह कभी कोई गलत एक्टिविटी करते हैं तो यह अपने Server के लिए VPN क एस्तेमाल करते हैं।

VPN का इस्तेमाल करने से हैकर्स की सही लोकेशन तक पहुँचाना बहुत ज्यादा मुश्किल होता है। हालाँकि सभी हैकर्स ख़राब नहीं होते हैं। सभी देशों की एक पर्सनल हैकिंग यूनिट होती है जो दुश्मनों के सिस्टमों पर नजर बनाये रखती है। हैकिंग सिस्टम किसी भी देश की सुरक्षा में बहुत बड़ा योगदान निभाता है।

हैकर कैसे बने? (Hacker Kaise Bane)

हैकर कैसे बने: हैकर बनने के लिए आपको सबसे पहले एथिकल हैकिंग की जानकारी रखना या फिर कोर्स करना जरुरी होता है। इस कोर्स में हैकर्स से सम्बंधित समस्त जरुरी चीज़ों को बारीकी से समझाया जाता है।

एथिकल हैकिंग क्या है? (Ethical hacking Kya hai)

Ethical Hacking एक मान्यता प्राप्त कोर्स है जिसे करने के बाद अपनेदेश के लिए हैकिंग करने के लिए योग्य हो जाते हैं। इस कोर्स में आपको दुश्मनों के ऊपर साइबर नजर बनाये रखना, उनके फाइल्स को नष्ट करना आय फिर हटाना और अपने देश के सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर Cyber Security को मजबूती प्रदान करना होता है।

इन कारणों की वजह से करें इथिकल हैकिंग का कोर्स

1. KPMG के एक ताज़ा सर्वे के मुताबिक लगभग 72% कंपनियों पर हैकरों द्वारा हमला किया गया था, जिनमें से 78% कंपनियों के पास सिस्टम की देखभाल करने के लिए कोई प्रमाणित एथिकल हैकर/साइबर सुरक्षा प्रोफेशनल्स नहीं था।

2. ऊपर वर्णित कारणों ने अकेले भारत में लगभग 4.7 लाख एथिकल हैकर्स की मांग की भविष्यवाणी की, जो भारत में एथिकल हैकिंग कोर्सेज की बढ़ती मांग को दर्शाता है।

3. हाल के आंकड़ों से पता चला है कि प्रमाणित एथिकल हैकर्स क्लाउड कंप्यूटिंग के क्षेत्र में गुंजाइश पा सकते हैं, जिसके वर्ष 2025 तक वैश्विक स्तर पर 17.5% बढ़ने का अनुमान है।

4. एथिकल हैकिंग कोर्स में सर्टिफिकेशन के साथ कंप्यूटर साइंस या आईटी में ग्रेजुएट्स Wipro, Dell, Reliance, Google, Accenture, IBM और Infosys में नौकरी पा सकते

5. CISO के अनुसार, भारत में प्रमाणित एथिकल हैकर्स का औसत वार्षिक वेतन INR 5.70 लाख है।

6. सर्टिफाइड एथिकल हैकर्स की मांग और संख्या बैंगलोर में सबसे अधिक है, लगभग 20.5%, इसके बाद दिल्ली NCR (20.3%) है।

7. टेलीकॉम सेवाओं को एथिकल हैकर्स को उच्चतम वेतन पैकेज (INR 11 लाख) की पेशकश करने के लिए जाना जाता है, इसके बाद भारत में बैंकिंग और वित्त क्षेत्र का स्थान आता है।

ऊपर बताये गए कारणों को जानने के बाद आपको यह तो समझ आ गया होगा की वर्तमान सम्मय में हैकिंग एक अच्छा स्कोप है।

एथिकल हैकिंग करने के लिए उपलब्ध कोर्स (Ethical Hacking Course)

Ethical Hacking के लिए आप नीचे बातये गए कोर्सों में से किसी भी एक कोर्स का चुनाव अपनी सुविधा के अनुसार कर सकते हैं –

1. BSc (Hons) Ethical Hacking and Cybersecurity

2. HND Computing: Cybersecurity and Ethical Hacking

3. Bachelor of Science with Honours in Ethical Hacking and Cybersecurity

4. Ethical Hacking BSc (Hons)

5. Graduate Certificate in Ethical Hacking

अगर आप अपने देश से एथिकल हैकिंग करना चाहते हैं तो ही इन कोर्सों का चुनाव करें।

विदेशों की विश्व विद्यालयों में एथिकल हैकिंग के लिए अलग कोर्स निर्धारित किये गए हैं।

एथिकल हैकर के प्रकार (Types of Ethical hacking)

हर एक चीज़ के एक से अधिक पहलु होते हैं जिनमे से कुछ पहलु ठीक तो कुछ पहलु ख़राब होते हैं।  ठीक उसी प्रकार से एथिकल हैकिंग में भी कई प्रकार के हैकर्स होते हैं कुछ ख़राब तो कुछ अच्छे होते हैं। एथिकल हैकर्स के प्रकार निम्न है –

1. व्हाइट हैट हैकर्स : ये हैकर्स अपनी क्षमता और स्किल का उपयोग हमेशा देश हित में लगाते हैं। ये हैकर्स देश की साइबर सुरक्षा या फिर किसी भी प्रतिष्ठित कम्पनी के सुरक्षा सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए काम करते हैं। इनके द्वारा किये गए काम से किसी को भी अनावश्यक क्षति नहीं पहुँचती है। ये अपने स्वामित्व के सिस्टम में कमजोरी की पहचान करके उसे नया आयाम देने की कोशिश करते हैं।

2. ग्रे हैट हैकर्स : ये हैकर मध्यम श्रेणी में आते हैं, इन हैकरों का भी मूल उद्देश्य यही रहता है की इनके द्वारा किसी को भी आर्थिक या अन्य किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। ये लोग एक प्राइवेट डिटेक्टिव की भांति काम करते हैं। विशेष कंडीशन आने के बाद ही ये अपना काम शुरू करते हैं। ये सिर्फ कॉन्ट्रेक्ट मिलने पर ही काम करते हैं।

3. ब्लॉक हैट हैकर्स : ये हैकर्स सबसे बुद्धिमान होते हैं परन्तु इनका उद्देश्य लोगों को डरा धमका कर उनको ब्लैक मेल करके उनसे पैसे लूटना ही होता है। ये अपनी बुद्धि और लगन का उपयोग हमेशा गलत कामों में ही लगाते हैं।  बहुत से देशों में ब्लैक हैकिंग करते हुए पाए जाने पर कठोर सजा का प्रावधान है।

एथिकल हैकिंग (Ethical Hacking) के लिए जरुरी स्किल्स

1. आपको डेटाबेस की पूरी जानकारी आणि चाहिए।

2. आपको विंडो और लिनक्स जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम का भी अच्छा नॉलेज होना चाहिए।

3. आपको सभी प्रोग्रामिंग भाषा और कम्प्यूटर के बारे में महारथ हासिल हो।

4. आप क्रिटिकल थिंकिंग में अच्छे हों।

5. आपके अंदर क्रिप्टोग्राफी का हुनर होना चाहिए

6. आपको सेक्युरिटी प्रोटोकॉल का ज्ञान होना आवश्यक है।

7. आपको खुद के कम्प्यूटर को हैक होने से बचने का गुण आना चाहिए।

8. आपको कम्प्यूटर के अंदर उत्पन्न होने वाली टेक्निकल इश्यूज का अच्छा खासा नॉलेज होना चाहिए।

कैरियर स्कोप :-

एथिकल हैकिंग में महारथ हासिल करने के बाद आपको किसी भी सरकारी या गैर सरकारी संस्था में सिक्योरिटी सलाहकार या अन्य किसी साइबर टेक्नोलॉजी से जुडी हुई संस्था में नौकरी आसानी से मिल जाएगी। इथिकल हैकर बनने के बाद आपकी अनुमानित सैलरी करीब 6 लाख रूपये सालाना हो सकती है। इसके अलावा समय के साथ आपके सैलरी में वृद्धि होना स्वाभाविक है।

*हैकिंग एक बहुत महत्त्वपूर्ण रोल अदा करता है किसी भी देश की सिक्योरिटी के अंदर , कभी भी कोई भी गैर क़ानूनी कार्य करते हुए पकड़े जाने पर आप स्वयं ही इसके जिम्मेदार होंगे। हमारा उद्देश्य सिर्फ आपको हैकिंग के बारे में साधारण जानकारी देना है।

अंतिम शब्द

HACKER कैसे बनतेें है? : इस Article के माध्यम से हमने आपको पूरी जानकारी दे दिए हैं अगर आप HACKER बनना चाहते हैं तो आपको पूरा जानकारी मिल गया होगा कि Hacker क्या है?, Hacker कैसे बने? अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं अगर आपको Hacker कैसे बने? यह आर्टिकल पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

Hacker Kaise Bane in hindi (FAQ)

Q : हैकर बनने के लिए कौन सी पढ़ाई चाहिए?

Ans : हैकर बनना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले कंप्यूटर की जानकारी होनी चाहिए उसके बाद आपको थोड़ा बहुत प्रोग्रामिंग की जानकारी होनी चाहिए उसके बाद आप यूट्यूब पर बहुत सारे वीडियो मौजूद है जिसे आप देखकर है कि सीख सकते हैं

Q : हैकर बनने में कितना समय लगता है?

Ans : हैकर बनने में आपको लगभग 2 साल का समय लग सकता है क्योंकि इसमें बहुत सारे कोर्स होते हैं और आपको कंप्यूटर की पूरी जानकारी होनी चाहिए कि कंप्यूटर कैसे काम करता है और प्रोग्रामिंग का भी जानकारी होना चाहिए जो की है कि मैं आपका मदद करता है उसके बाद आप किसी कॉलेज से या यूट्यूब से या ऑनलाइन हैकिंग सीख सकते हैं

Q : भारत का सबसे बड़ा हैकर कौन है?

Ans : Vivek Ramachandran यह भारत का सबसे फेमस हैकर है

Q : सबसे खतरनाक हैकर कौन है?

Ans : Kevin Mitnick उन्होंने अमेरिका में ही बचपन से ही हैकिंग को कैरियर बनाकर शुरू कर दिए थे

Q : इंडिया नंबर 1 हैकर कौन है?

Ans : Ankit Fadia इन्हें बचपन से ही एथिकल हैकिंग में बहुत ही दिलचस्पी थी

इन्हें भी पढ़ें:

Leave a Comment