(सिर्फ 2 मिनट में) गूगल मैप पर अपने घर का पता कैसे डालें | Google map par location kaise add kare

Google map par location kaise add kare : दोस्तों क्या आप गूगल मैप पर अपना घर का या दुकान का पता जोड़ना चाहते हैं और आप गूगल पर सर्च कर रहे हैं “गूगल मैप पर अपनी दुकान का एड्रेस कैसे डालते हैं?“, “अपने बिजनेस को गूगल पर कैसे डालें?” तो इस आर्टिकल को आप जरूर पढ़ें – गूगल मैप पर अपने घर का पता कैसे डालें

मौजूदा समय पूरी तरह से डिजिटलीकृत हो रहा है, ऐसे में जिस भी इंसान के पास डिजिटल वर्ल्ड की जानकारी नहीं होती होती है उस इंसान क बहुत ही पिछड़ा व्यक्ति मान लिया जाता है। डिजिटली वर्ल्ड में गूगल बहुत हो अहम् भूमिका को अदा करता है। हम अपने मन के अंदर उत्पन किसी भी सवाल का जवाब बड़ी आसानी के साथ गूगल से प्राप्त कर सकते हैं।

गूगल ने अपनी इसी उपयोगिकता को ध्यान में रखते हुए अपने बहुत से प्लेटफॉर्म्स जैसे गूगल प्ले स्टोर, गूगल ट्रांसलेटर, गूगल ड्राइव, Google Map आदि को लॉन्च किया है। इन सभी प्लेटफॉर्म की अपनी अपनी जरुरत के अनुसार यूजर इस्तेमाल करते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको गूगल मैप के अंदर अपने घर या दुकान का पता कैसे डाला जाता है, इसके बारे में विस्तार के साथ बताएँगे।

गूगल मैप क्या है? (What is Google Map)

Google Map Kya hai? : गूगल मैप एक गूगल का ही एक Products है जो कि काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाना जाने वाला Apps है इस Apps का इस्तेमाल अभी के समय में लगभग हर व्यक्ति करते हैं अगर आप किसी शहर में रहते हैं तो आपको अगर किसी लोकेशन यानी कि किसी जगह पर पहुंचना होता है

तो आप अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं और उसमें Google Map Application को ओपन करते हैं और वह पता डालते हैं तब आपको गूगल मैप वह पता आपको दिखाता है तब आप आप रास्ता देखते-देखते उस जगह पर पहुंचते हैं

इसको आसानी भाषा में कहें तो गूगल में एक गूगल का प्रोडक्ट है जो कि हमारी लाइफ को काफी आसान बना दिया है इससे हम किसी भी जगह को बड़ी आसानी के साथ ढूंढ सकते हैं चाहे वह दुकानों चाहे कोई कंपनी हो चाहे कोई होटल हो चाहे कोई पेट्रोल पंप हो चाहे कोई एटीएम इस तरह के कई सारी चीजें गूगल में पर मौजूद होते हैं जिनकी मदद से हम इनका इस्तेमाल करते हैं और अपना समय को बचाते हैं

Google Map का इस्तेमाल कैसे करें | Google Map Use kaise kare

गूगल मैप कैसे यूज़ करे? (How to use google map) : अगर आप Google Map का सही से इस्तेमाल करना जानते हैं तब आप अपना काफी समय बचा सकते हैं क्योंकि गूगल में पर आपको बहुत सारी चीजें देखने के लिए मिलती है अगर आपको कहीं पर जाना है तब आपको गूगल वह जगह दिखा देगा जो की आपको किसी से पूछने की जरूरत नहीं होती है

अगर आप Google Map का इस्तेमाल करना सीख जाते हैं तब आप अगर कहीं भी भटक जाते हैं और आपको रास्ता नहीं मिल रहा है तो आप Google Map की मदद से अपना घर पर घर तक आसानी से पहुंच सकते हैं

गूगल मैप पर अपने घर का पता या दूकान का पता डालने के फायदे

अगर आपका कोई दुकान है तब आप Google Map पर अपना दुकान का पता डालते हैं तब आपको काफी फायदा देखने के लिए मिलता है चलिए हम जानते हैं कि आपको गूगल में पर अगर आप कोई दुकान या Company का पता डालते हैं या घर का पता डालते हैं तब आपको बहुत फायदा होता है

  • अगर आपका कोई दुकान है तो आप गूगल पर अपना जब पता डालते हैं तब लोग आपकी दुकान पर मैप के माध्यम से आ सकते हैं
  • अगर आप का कोई Hotal या कोई Restaurant या किसी भी तरह का दुकान है अगर आप गूगल मैप पर अपना दुकान डाल कर रखते हैं तब आप की कमाई काफी ज्यादा होगी क्योंकि बहुत सारे लोग जब भी नए शहर में जाते हैं तब वह गूगल में पर सर्च करते हैं कि हमारा नजदीकी दुकान कहां पर है इस तरह का या हमारा नजदीकी होटल कहां पर है अगर आप अपना दुकान का पता गूगल मैप पर दिए रहेंगे तब आपका दुकान उस आदमी को दिखेगा तब वह आदमी आपके दुकान पर आ जाएगा

गूगल मैप पर अपनी दुकान का एड्रेस कैसे डालते हैं?

  • सबसे पहले गूगल मैप ओपन करें
  • ओपन करने के बाद कंट्रीब्यूटर पर जाएं
  • Contribute पर जाने के बाद
  • ऊपर में ऑप्शन होगा Add Place पर क्लिक करें
  • Add Place पर क्लिक करने के बाद
  • जगह का नाम या दुकान का नाम डालें
  • अपने दुकान का कैटेगरी चुने
  • अपने दुकान का एड्रेस चुने
  • Edit map location

गूगल मैप पर अपने घर या दुकान का पता कैसे डालें | google map par location kaise add kare

Google map par location kaise add kare : अगर आप गूगल मैप पर अपने घर का या अपने दुकान का या अपने किसी कंपनी का पता डालना चाहते हैं तो वह बहुत ही आसान है सिर्फ आपको एक ईमेल आईडी की जरूरत पड़ेगी जिनकी मदद से आप अपने गूगल में पर अपने दुकान का पता डाल सकते हैं यह बहुत ही आसान है चलिए जानते हैं Step by Step गूगल मैप पर अपने घर का पता कैसे डालें

google map par location kaise add kare

Step 1 – अपनी लोकेशन ऑन करें (turn on your location) –

सबसे पहले आप अपने मोबाइल का लोकेशन ऑन कर लें।

Step 2 – Google Map ओपन करें (open google map) –

उसके बाद आप अपने मोबाइल में पहले से ही इंस्टाल Google Mapप का एप ओपन करें।

Step 3 – मेनू विकल्प को ओपन करें (open menu option) –

एप्लिकेशन को ओपन करने के बाद आप तीन लाइन वाले मेनू ऑप्शन को क्लीक करें।

Step 4 – सैटेलाइट विकल्प को सेलेक्ट करें (Select satellite option) –

मेनू ऑप्शन के खुलने के बाद आप सबसे नीचे उपलब्ध सैटेलाइट विकल्प को चुनें।

Step 5 – Add a Missing Place (एड अ मिसिंग प्लेस) को चुनें –

सैटेलाइट ऑप्शन को क्लिक करने के बाद आपको Add a Missing Place (एड अ मिसिंग प्लेस) का विकल्प मिलेगा। अपनी लोकेशंन को ऐड करने के लिए इसमें क्लिक करें

Step 6 – गूगल मैप पर अड्रेस डालें (enter address on google map) –

अब आप Google Map पर अपना अड्रेस डाल सकते हैं, आपको अब सिर्फ तीन चीज़ें भरनी है – नाम, पता और जाति (Name, Address & Category)। आपको नाम के स्थान पर अपने घर या दुकान का नाम , अपने दुकान का पता भरना है।

Step 7 – गूगल मैप पर अपनी लोकेशन डालें (put location on google map) –

मैप पर अड्रेस डालने के बाद आपको अपनी लोकेशन को एड करना है। तभी आपकी दुकान या घर का पता लोग आसानी से निकल पाएंगे। Google Map पर लोकेशन ऑन करने के लिए मार्क लोकेशन ऑन मैप (Mark location on map) पर टैप करें। इससे आपका करंट लोकेशन गूगल मैप पर आ जायेगा।

Step 8 – कैटेगरी सेलेक्ट करें (Select category) :-

इस तरह से आपको अगले स्टेप में अपनी कैटेगरी को सेलेक्ट करना है। अगर आप अपने घर का पता डाल रहे हैं तो आपको होम ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।

Step 9 – गूगल मैप पर फोटो सेट करें (set photos on google maps) –

अगर आप अपनी दुकान की लोकेशन को सेट कर रहे हैं तो आपको दुकान की कैटेगरी को भी लिखना होगा जैसे की आपकी दुकान रेस्टोरेंट है या कैफे। कैटेगरी को सेलेक्ट करने के बाद आप फोटोज , कॉन्टेक्ट नंबर , वेबसाइट आदि चीज़ें भी ऐड कर सकते हैं। यहाँ पर अपनी दुकान की टाइमिंग वगैरह को भी ऐड कर सकते हैं।

Step 10 – अपनी लोकेशन डिटेल्स को सबमिट करें (Submit your location details) :-

सभी चीज़ें सेलेक्ट करने के बाद आप लोकेशन सब्मिट करने के लिए नेक्स्ट के ऑप्शन को टैप करें।

अब आपके घर या दुकान का पता गूगल मैप पर ऐड हो गया है। आप इसी तरह से किसी भी स्थान के पटे को बदल सकते हैं।

आपको यह आर्टिकल कैसा लगा आप हमें कमेंट के माध्यम से बताइये साथ ही इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर कीजिये। हम इसी तरह से आपकी जानकारी के लिए उपयोगी आर्टिकल आपके साथ साझा करते रहेंगे। धन्यवाद

Google Map par location kaise add kare – अंतिम शब्द

दोस्तों हमने आपको आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी दी हैं कि गूगल मैप पर अपने घर का पता कैसे डालें (Google map par location kaise add kare), अपने घर का लोकेशन मैप पर कैसे डालें?, गूगल मैप पर अपनी दुकान कैसे डालें,
Google map par apni location kaise dale, अपने घर का लोकेशन मैप पर कैसे डालें यह सारी जानकारी आपको इस आर्टिकल के माध्यम से हमने दे दी है अगर आपको किसी भी तरह का कोई सवाल या कुछ पूछना है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं और आपको गूगल मैप यह आर्टिकल कैसा लगा कमेंट में अपना फीडबैक जरूर दें

Google Map par location kaise add kare FAQ

Q : गूगल मैप पर अपना घर का नाम कैसे डालें?

Ans : गूगल मैप पर अपना दुकान का या घर का एड्रेस डालना बहुत ही आसान है आप किस आर्टिकल में जानेंगे किस तरह से गूगल मैप पर अपना दुकान का एड्रेस या घर का एड्रेस डाला जाता है

Q : मेरे घर का पता कैसे सेट होगा?

Ans : इस वीडियो में हमने पूरी जानकारी दी हैं अपने घर का पता गूगल मैप पर कैसे जोड़ सकते हैं

Q : गूगल मैप पर लोकेशन कैसे ऐड करे इन हिंदी?

Ans : पूरी जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको दिए हैं की गूगल मैप पर लोकेशन कैसे ऐड करें

Q : गूगल मैप पर अपनी दुकान का एड्रेस कैसे डालते हैं?

Ans : गूगल मैप ओपन करके वहां से आप अपने दुकान का पता गूगल मैप पर जोड़ सकते हैं

इन्हें भी पढ़ें:

1 thought on “(सिर्फ 2 मिनट में) गूगल मैप पर अपने घर का पता कैसे डालें | Google map par location kaise add kare”

  1. When I initially left a comment I seem to have clicked on the -Notify me when new comments are added- checkbox and from now on every time a comment is added I recieve four emails with the exact same comment. Perhaps there is a means you can remove me from that service? Kudos!

    Reply

Leave a Comment