डार्क वेब क्या है? | Dark Web Kya hai | Dark Web in Hindi

Dark Web Kya hai : दोस्तों क्या आप डार्क वेब के बारे में जानना चाहते हैं और आप जानना चाहते हैं कि डार्क वेब क्या है?, (Dark Web Kya hai), Dark Web in Hindi, डार्क वेब कैसे काम करता है?

आप सभी शायद वर्तमान समय में इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं की डार्क वेब क्या है ? यदि आपका जवाब नहीं है तो ये आर्टिकल आपके लिए बहुत ही जानकारी भरा होने वाला है। मौजूदा समय में हम अपनी सभी एक्टिविटी के लिए इंटरनेट पर ही निर्भर हैं

ऐसे में हो सकता है की आपको लगे की आप इंटरनेट के बारे में सब कुछ जानकारी रखते हैं। लेकिन शायद आपको यह जानकर आश्चर्य लगे की आपने अभी तक मने इंटरनेट के बारे में सिर्फ 4 प्रतिशत जानकारी ही इकठ्ठा की है।

जी हाँ गूगल और याहू  जैसे सर्च इंजन भी मात्र 4 प्रतिशत जानकारी को ही कवर करते हैं पूरी वर्ड वेब की , तो आप खुद ही सोचिये की आप अभी तक इंटरनेट की दुनिया के 96 प्रतिशत चीज़ों से पूरी तरह से अनजान हैं। इसी अपहुंच दुनिया को ही इंटरनेट की भाषा में डार्क वेब कहा जाता है।

इस डार्क वेब में बहुत सी चीज़ें शामिल हैं जैसे ऑनलाइन ड्रग्स एंड एनिमेशन डीलिंग , पोर्नोग्राफी और भी बहुत ही अवैध चीज़ें। डार्क वेब वेबसाइट को विजिट करना लगभग पूरी ही  दुनिया में अवैधानिक माना गया है। आज हम आपको डार्क वेब से संबंधित सभी जानकारियां विस्तार से बताएँगे।

डार्क वेब क्या है? | Dark Web kya hai

Dark Web kya hai : डार्क वेब , इंटरनेट की उस दुनिया को कहा जाता है जिसे की विभिन्न सर्च इंजन के द्वारा इंडेक्स नहीं किया गया होता है। 96 प्रतिशत के करीब बचे हुए इंटरनेट के डाटा को डार्क वेब या द डीप वेब के नाम से भी जाना जाता है।

डार्क वेब के अंदर कुछ ऐसी वेबसाइट और डाटा होता है जिसे आम इंसान के लिए ओपन नहीं रखा जाता है। लेकिन ऐसी वेबसाइट को आप कुछ खास तरीकों देख सकते हैं हालाँकि उसके बावजूद भी आप उनके आईपी अड्रेस को कॉपी नहीं कर सकते हैं जिसकी वजह से वो डाटा किसी थर्ड पर्सन के साथ शेयर नहीं होता है।

डार्क वेब तक पहुँचने के लिए आपको बाहत से टूल्स का सहारा लेना पड़ता है आप डाइरेक्टली तरीके से चीज़ों तक नहीं पहुंच सकते हैं। जिसमें कुछ पॉपुलर टूल्स Tor और I2P हैं। डार्क वेब मौजूदा समय में बहुत अधिक पॉपुलर है।

Dark Web kya hai

डार्क वेब कैसे काम करता है?

डार्क वेब के काम करने का तरीका हमारी यूजुअल वेबसाइट से पूरी तरह से भिन्न होता है आप इन वेबसाइट को साधारण तरीकों  से एक्सेस नहीं कर सकते हैं। इन वेबसाइट को चलाने के लिए आपके पास स्पेशल सर्च इंजन का होना बहुत जरुरी है।

इन सर्च इंजन को टॉर (Tor) के नाम से जाना जाता है। केवल आप इन्ही ब्राउजर्स की मदद से ही इन डार्क वेब साइट्स को ओपन कर सकते हैं। इन डार्क वेब साइट्स को रन करने के लिए यूजर को बहुत से एक्सटेंसन का उपयोग करना होता है।

 शायद आपने अभी तक में डार्क नेट और डार्क वेबसाइट के बारे में बहुत सी चीज़ों का ज्ञान हो गया होगा। तो अब आपको इन डार्क वेबसाइट में लॉग इन करने के लिए कुछ जरुरी स्टेप्स नीचे बता रहा हूँ

Dark Web का इस्तेमाल कैसे करें?

दोस्तों अगर आपको Dark Web के बारे में जानकारी नहीं है तो आप इसका इस्तेमाल नहीं करें क्योंकि इससे आपका अगर आप मोबाइल से Dark Web का इस्तेमाल करते हैं तो आपका मोबाइल हैक हो सकता है यह अगर आप लैपटॉप से Dark Web का इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपका लैपटॉप Hack हो सकता है

इसलिए Dark Web से दूरी बनाकर रखें क्योंकि Dark Web पर बहुत सारे बड़े बड़े Hacker रहते हैं इससे आपका पर्सनल डाटा चुरा लेता है और आप को ब्लैकमेल कर सकता है अगर आपको Dark Web का इस्तेमाल नहीं करना है

Step 1 : सबसे पहले आपको एक सिक्योर वीपीएन (VPN) की आवश्यकता होगी। इसका मुख्य काम आपकी प्रोफाइल को दूसरे लोगों से पूरी तरह से दूर रखना होगा।

Step 2 : दूसरे स्टेप में आपको एक Tor ब्रॉउजर की आवश्यकता होगी, जिससे की आप अपनी डार्क वेब में आसानी के साथ लोग इन कर सकें।

ये ब्रॉउजर आप किसी अच्छी वेबसाइट के साथ ही डाउन लोड करें , इससे आपकी प्रोफाइल सुरक्षित रहने की सम्भावना काफी हद तक बढ़ जाती है।

Step 3 : ब्रॉउजर इंस्टॉल करने के बाद आप अपने सभी वैलिड सर्च इंजन और वेबसाइट से लोग आउट हो जाएँ और फिर अपने डार्क  वेब में काम करें।

डार्क वेब को कम्प्यूटर में इंस्टॉल कैसे करें?

नीचे हम आपको कम्प्यूटर के अंदर डार्क वेब साइट्स को कैसे इंस्टॉल करें, इस सवाल को विस्तार के साथ बताएँगे।

Step 1 : सबसे पहले आप अपने कम्प्यूटर के लिए एक अच्छा  VPN Service सर्विस चुने। चाहे आप एक tor का इस्तेमाल कर रहे हैं या नहीं कर रहे हैं तो भी आपको इन सर्विसेस का चुनाव करना जरुरी है। जब आप डार्क वेब साइट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं तो भी आपको अपनी सेक्युरिटी का विशेष ध्यान रखने की जरुरत होती है।

Step 2 : आप एक डार्क वेब को कॉमन ब्रॉउजर की तरह इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। इसके लिए आपको tor का इस्तेमाल करना जरुरी होता है।

Step 3 : TOR को इंस्टॉल करने के आप एक्सटेंशन की मदद से अपनी वेब्सीटेस को आसानी के साथ रन कर सकते हैं।:

डार्क वेब को इस्तेमाल करने से होने वाले नुकसान

डार्क वेबसाइट को इस्तेमाल करने के आप को निम्न चुनौतियों से सामना करना पड़ सकता है

1. वायरस

जब आप कोई भी डार्क वेबसाइट को रन करते हैं तो आपके कम्प्यूटर के अंदर विभिन्न प्रकार के वायरस आ जाते हैं जिसके वजह से आपके सिस्टम की रफ्तार भी कम हो जाती है और इनमें से कुछ वायरस तो ऐसे भी हैं जिनका कोई भी तोड़ मौजूदा समय में उपलब्ध भी नहीं है।

2. हैकर्स 

डार्क वेब की दुनिया में पूरी तरह से हैकर्स का राज है , इन वेब साइट्स में जब भी कोई व्यक्ति लॉग इन करता है तो इस बात की सम्भावना बहुत अधिक तक बढ़ जाती है की उस इंसान के डेटा को हैकर्स ने बड़ी आसानी के साथ देख लिया हो।

3. वेब हाइजैकिंग

जब भी कोई व्यक्ति डार्क वेब साइट्स में अपनी डिटेल्स फिल करता है तो उसे कई प्रकार की परमिशन के साथ गुजरना पड़ता है जिसकी वजह से हैकर के पास  मौका रहता है आपकी समस्त जानकारियों को वो बड़ी सरलता के साथ एक ढाल की तरह काम में लेके आपको परेशान कर सकते हैं।

Ans : शुरुआती के दिनों में नए लोगों के लिए शेयर मार्केट का ट्रेडिंग सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है

Dark Web Kya hai – अंतिम शब्द

Dark Web Kya hai : दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको पूरी जानकारी देने की कोशिश की है कि डार्क वेब क्या है?, (Dark Web Kya hai) डार्क वेब का इस्तेमाल कैसे किया जाता है?, डार्क वेब का इस्तेमाल करना सही है या नहीं दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और कमेंट में अपना फीडबैक जरूर दें

हम आपको इतना सा ही बोलेंगे कि आप डार्क वेब का इस्तेमाल नहीं करें तो ही अच्छा है क्योंकि इससे आपके ऊपर खतरा बना रहता है कि आपका मोबाइल या कंप्यूटर हैक हो सकता है जिससे आप Dark Web इस्तेमाल कर रहे

Dark Web Kya hai FAQ

Q : डार्क वेब से क्या होता है?

Ans : डार्क वेब एक इंटरनेट का हिस्सा है जो कि हमें इस इंटरनेट पर दिखाई नहीं देते हैं जो हमें दिखाई देता है वह सिर्फ 4% ही है 96% डार्क वेब कहलाता है

Q : डार्क वेब कैसे काम करता है?

Ans : डार्क वेब पर आप जल्दी से नहीं जा सकते हैं इसके लिए आपको अलग से ब्राउजर डाउनलोड करना होता है डार्क वेब पर सिर्फ इल्लीगल काम होता है

Q : क्या डार्क वेब अवैध है?

Ans : हां बिल्कुल Dark Web बिल्कुल इल्लीगल है अगर आपको कोई भी साइबरक्राइम ने डार्क वेब पर देख लिया तब आपको जेल भी हो सकती है

Q : डार्क वेब कहां है?

Ans : डार्क वेब इंटरनेट पर ही मौजूद है लेकिन इसके लिए आपको अलग से ब्राउज़र डाउनलोड करना पड़ेगा जिसका नाम है Tor Browser.

इन्हें भी पढ़ें:

Leave a Comment