(पूरी जानकारी) फिल्म डायरेक्टर कैसे बने? | Film Director Kaise Bane?

Film Director Kaise Bane : अगर आप यह सर्च कर रहे हैं तब आप सही जगह पर आए हैं अगर अब फिल्म डायरेक्टर बनना चाहते हैं तब आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें इस आर्टिकल में बताए हैं फिल्म डायरेक्टर कैसे बने?, क्या डायरेक्टर बनना मुश्किल है, Film Director Course, फिल्म डायरेक्टर कैसे बने पूरी जानकारी

फ़िल्में हमारे समाज के लिए आईने का काम करती हैं। समय समय पर फिल्म इंडस्ट्री के द्वारा हर एक मुद्दे की फिल्म को बनाया जाता है। फिल्म इंडस्ट्री के द्वारा समाज के हर एक पहलु को आसानी से समझा जाता है। भारतीय सिनेमा के द्वारा हर एक मुद्दे को उठाया जाता है। वर्तमान समय में ऐतिहासिक घटनाओं पर आधारित फिल्मों का ज़ोर है।

फिल्म इंडस्ट्री के द्वारा ऐतिहासिक के साथ साथ रोमांटिक, थ्रिलर, बायोपिक, विज्ञानं के ऊपर फ़िल्में बनाई जा रही हैं। किसी भी फिल्म के हिट होने के लिए अच्छे कास्टिंग और एक्टिंग के अलावा एक और चीज़ मायने रखा है और वो है एक अच्छा नजरिया। एक अच्छे नजरिये के लिए ही फिंल्मों में डायरेक्टर की आवश्यकता होती है।

एक डायरेक्टर ख़राब से ख़राब स्टोरी को भी अपने अच्छे डायरेक्शन से सफल बना देता है और अच्छे से अच्छे स्टोरी की अपने डायरेक्शन से नैया भी डूबा सकता है। इसीलिए जब भी कोई प्रोडक्शन हॉउस किसी भी फिल्म को बनाने के बारे में सोचता है तो उसके दिमाग में एक अच्छे डायरेक्टर का भी ख्याल आता है। वर्तमान समय में भी एस. एस राजामौली , अनुराग कश्यप ,करन जौहर जैसे बेहतरीन फिल्म डायरेक्टर मौजूद हैं।

अगर आपका भी सपना है एक बेहतरीन फिल्म डायरेक्टर बनने का तो आप परेशान मत होइए। आज के इस आर्टिकल में हम आपको फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए जरुरी सभी चीज़ों को विस्तार से बताएँगे। जिनको फॉलो  करके आप भी डायरेक्शन के फिल्ड में अपना कैरियर बना सकते हैं।

Film Director कैसे बने? (Film Director Kaise Bane)

फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए आपको शुरू से ही क्रिएटिव मंद सेट रखना पड़ेगा। आपको अगर फिल्म डायरेक्टर बनना है तो आपको उसके लिए फिल्म डायरेक्टर का कोर्स करना पड़ेगा। हमारे देश में ऐसी बहुत सी संस्थाएं है जो फिल्म डायरेक्शन का कोर्स कम से कम फीस में करवाती हैं। कोर्स पूरा हो जाने के बाद आपको किसी भी बड़े डायरेक्टर के साथ अस्सिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करना पड़ेगा और उसके बाद आप किसी भी प्रोडक्शन हाउस के साथ काम कर सकते हैं।

हालाँकि फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए कोर्स करने की भी आवश्यकता नहीं होती है। लेकिन जब आप कोर्स करके इस फिल्ड में उतारते हैं तो आपको एक फिल्म से सम्बंधित सभी जानकारियां पता होती हैं जिससे आपको काम में आसानी होती है। अगर आपकी आर्थिक स्थिति कमंजोर है तो आप किसी भी प्रोडक्शन हाउस में अस्सिस्टेंट के तौर पर काम करके जानकारियां इकठ्ठा कर सकते हैं। अनुभव आ जाने के बाद आप चीफ डायरेक्टर के तौर पर अपने काम की शुरुआत कर सकते हैं।

फिल्म डायरेक्टर का काम क्या होता है?

फिल्म डायरेक्टर  किसी भी फिल्म को अपने निर्देश से पूरा है। फिल्म डायरेक्टर का काम किसी भी फिल्म को अपने निर्देश से पूरा करके उसे हिट साबित करना होता है। एक फिल्म डायरेक्टर का काम होता है की मूवी का शेड्यूल क्या होगा, मूवी की शूटिंग कहाँ पर होगी। कैमरा का एंगल क्या होगा किस एक्टर को कौन सा रोल देना है ये साडी चीज़ें एक डायरेक्टर के कार्य प्रणाली के अंदर आता है।

फिल्म डायरेक्टर सफर की शुरुआत कैसे करें?

फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए आपको बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर अपने काम की शुरुआत करनी पड़ती है। बॉलीवुड फिल्म में डायरेक्टर के तौर पर काम करने के पहले आप भोजपुरी फिल्म , साउथ की फिल्मों ,या फिर किसी भी टीवी चैनल के लिए काम  कर सकते हैं। अगर आपके द्वारा किये गए काम हिट हो जाते हैं तो आपको बहुत जल्द ही फिल्म इंडस्ट्री में अच्छा काम मिल जायेगा।

फिल्म डायरेक्टर बनने के बाद आप इन क्षेत्रों में काम कर सकते हैं

फिल्म डायरेक्टर बनने के बाद आप इन जगहों पर अपना काम कर सकते हैं

1. YouTube (यू ट्यूब)

2. TV Serial (टीवी सीरियल)

3. Advertisement (एडवरटाइजमेंट)

4. Web Series (वेब सीरीज़)

5. South Cinema (दक्षिण भारत की फ़िल्में)

6. Bhojpuri, Etc. (भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री)

7. Bollywood Movie (बॉलीवुड फ़िल्में)

8. Documentary Films (डॉक्यूमेंट्री फ़िल्में)

9. Educational Movies (एजुकेशनल फ़िल्में)

फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए आप इन संस्थानों से पढाई कर सकते हैं

हालाँकि ऊपर के पैराग्राफों में बताया गया है की फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए किसी भी प्रकार के कोर्स करने की कोई आवश्यकता नहीं होती है। लेकिन अगर आपको फिल्म से जुडी हुई हर एक छोटी बड़ी जानकारी को अच्छे से प्राप्त लेना है तो आपको कोर्स करना जरुरी होता है। हमारे देश में बहुत से ऐसे संसथान हैं जहाँ पर फिमों से जुड़ी हुई हर एक छोटी बड़ी जानकारी को बारीकी से सिखाया जाता है।

फिल्म डायरेक्टर की पढाई में आपको निम्न चीज़ें सिखाई जाती है

1. शूटिंग फॉर्मेट

2. डिजिटल फिल्म मेकिंग के बारे में समस्त जानकारी

3. फिल्म प्रोसेसिंग और प्रिंटिंग

4. फिल्म्स और मोशन पिक्चर के बारे में सभी जानकारी

5. फिल्म डिमेन्शन और पैकेजिंग

यह सभी चीज़ें सिखने के बाद आप एक फिल्म डायरेक्टर बन सकते हैं

फिल्म डायरेक्टर का कोर्स करने के लिए आपको निम्न दिए गए किसी संसथान से इन कोर्सों की पढाई कर सकते है

1. Bachelor in Cinematic (बैचलर डिग्री सिनेमैटिक में)

2. PG in Film Direction ( फिल्म,डायरेक्शन में पोस्ट ग्रेजुएशन)

3. Bachelor in Film Direction (फिल्म डायरेक्शन में ग्रेजुएशन)

4.PG Diploma in Film and TV Production (पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा फिल्म और टीवी प्रोडक्शन में)

5. B.Sc in Cinema+ Diploma in Direction (सिनेमा में बैचलर ऑफ़ साइंस और डिप्लोमा में डायरेक्शन)

6. Diploma and PG Diploma in Film Direction (फिल्म डायरेक्शन में डिप्लोमा और पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा)

7. PG Diploma in Media and Communication (पोस्ट )

फिल्म डायरेक्टर के लिए उपलब्ध कोर्सों की फीस अलग अलग संस्थानों में अलग अलग होती है। कुछ कोर्सों की फीस सिर्फ 40 हज़ार रूपये तो कुछ की फीस 11 लाख रूपये तक होती है। आप कोर्स करने से पहले इंस्टिट्यूट से कोर्स से सम्बंधित समस्त जानकारी और  फीस से रिलेटेड सभी जानकारी को इकठ्ठा कर लें। सभी पुख्ता जानकारियों  आपको किसी भी संसथान में एडमिशन लेना है।

फिल्म डायरेक्शन से सम्बंधित हमारे देश में ये प्रमुख शिक्षण संस्थाएं हैं

1. भारतीय नाट्य अकादमी (National School of Drama (Delhi)

2. नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिजाइन (National Institute of Design)

3. एरेना एनिमेशन (Arena Animation (Bangalore))

4. फिल्म और टीवी प्रशिक्षण केंद्र (Film and Television Institute of India (FTII))

 5. सत्यजीत रे फिल्म और टीवी प्रशिक्षण केंद्र (Satyajit Ray Films and Television Institute (Kolkata))

 6. व्हिस्लिंग वुड्स इंटरनेशनल फिल्म इंस्टिट्यूट (Whistling Woods International Institute of Film (Mumbai))

फिल्म डायरेक्टर की सैलरी कितनी होती है? | Film Director Salary

फिल्म डायरेक्टर के बारे में इतनी सारी जानकारी को प्राप्त करने के बाद आपके मन में  उत्सुकता तो होती है की आख़िरकार एक फिल्म डायरेक्टर कितनी कमाई करता है। तो आपके जानकारी के लिए बता दूँ जब एक डायरेक्टर अपना कैरियर एक असिस्टेंट के तौर पर शुरू करता है

तो उसे प्रति महिने कम से कम ₹30 से ₹40 हज़ार रुपये तक की कमाई करता ही। एक डायरेक्टर के तौर पर आपको कम से क के लिए 10 से 20 लाख रूपये महीने मिलते हैं। वर्त्तमान समय में कुछ बड़े डायरेक्टर सीधे प्रोडक्शन हाउस से फिल्म की प्रॉफिट में अपना शेयर मांगते है।

अंतिम शब्द

फिल्म डायरेक्टर कैसे बने? : दोस्तों हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको पूरी जानकारी दी है कि अगर आप एक फिल्म डायरेक्टर बनना चाहते हैं तो आपको क्या-क्या करना पड़ेगा आप फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते हैं फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है इन सब के बारे में आपको पूरी जानकारी मिल गया होगा अगर फिर भी आपको किसी भी तरह का कोई भी सवाल रह जाता है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं और अगर आपको यह Article पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं

Film Director Kaise Bane FAQ in Hindi

Q : फिल्म डायरेक्टर कैसे बने?

Ans : अगर आप फिल्म डायरेक्टर बनना चाहते हैं तब सबसे पहले आपको फिल्म इंडस्ट्री में काम करना पड़ेगा उसके बाद आप आप को समझना पड़ेगा कि कैसे फिल्म इंडस्ट्री चलता है उसके बाद आप फिल्म डायरेक्टर बन सकते हैं

Q : फिल्म में डायरेक्टर का क्या काम होता है?

Ans: फिल्म डायरेक्टर का काम होता है फिल्म का वीडियो शूट करना और एक्टर को बताना कि आपको किस तरह से डायलॉग बोलना है, किस तरह से एक्टिंग करना है और कौन सा सूट गलत हुआ यह सारा जानकारी डायरेक्टर का होता है

Q : क्या डायरेक्टर बनना मुश्किल है?

Ans : मेरे ख्याल से डायरेक्टर बनना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि इसमें आपको पहले समझना होगा कि फिल्म इंडस्ट्री कैसे काम करता है, किस तरह से फिल्म का शूटिंग होता है, फिल्म बनाने में कितना खर्च होता है, फिल्म का शूटिंग करने का लोकेशन क्या होना चाहिए और सबसे जरूरी बातें आपके पास पैसे होने चाहिए

इन्हें भी पढ़ें:

Leave a Comment