Web Designing क्या है? और Web Designing कैसे सीखें – पूरी जानकारी हिंदी में

Web Designing kya hai: आर्टिकल में हम आपको बताएं हैं वेब डिजाइनिंग (Web Designing) के बारे में सारी जानकारी दिए हैं और साथ में बताएं वेब डिजाइनिंग क्या (Web Designing kya hai) है वेब डिजाइनर का काम क्या काम होता है, वेब डिजाइनिंग कैसे करते हैं, वेब डिजाइनिंग कोर्स कितने साल का होता है सारी जानकारी आपको इस आर्टिकल में दिए हैं आप इसे पूरा जरूर पढ़ें

Web Designing: आज का समय कप्यूटरीकृत है , बिना कम्प्यूटर के हमारा कोई काम नहीं हो सकता है और ऐसी स्थिति में अगर किसी इंसान को कम्प्यूटर का कुछ भी न पता हो तो उसका सर्वाइवल कैसे होगा। कम्प्यूटर अब सिर्फ एक विषय नहीं बल्कि इसे एक स्किल के तौर पर इस्तेमाल किआ जा रहा है।

आपको बेसिक कम्प्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक है , आपको एम एस ऑफिस के साथ साथ कुछ एडवांस कम्प्यूटर टूल जैसे , पेंट , ग्राफ़िक्स और डिजाइनिग जैसे टूल का इस्तेमाल करना आना चाहिए। वेब डिजाइनिंग Web Designing को बहुत से लोग कोडिंग और प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के अंदर समझते हैं

जो की इससे पूरी तरह से भिन्न है। अगर आपको वेब डिजाइनिग Web Designing में जरा सा भी इंट्रेस्ट है और उसके बारे में आपको कोई पुख्ता जानकारी नहीं है तो आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको वेब डिजाइनिग के बारे में सभी चीज़ें विस्तार से बताएँगे। 

वेब डिजाइनिंग क्या है | Web Designing kya hai

Web Designing: किसी भी वेब साईट के डिजाइनिग प्रोसेस को ही वेब डिजाइनिंग कहते हैं , जिसके अंदर ग्राफ़िक ले आउट , कंटेंट , फॉण्ट और कलर पांच मुख्य एलिमेंट होते हैं। जिसमें फोटोशॉप और इलूस्ट्रेटर जैसे जरुरी टूल्स के द्वारा एक पूरी वेबसाइट की डिजाइन की जाती है।

उसके बाद HTML ( Hyper Text Markup Language ) , CSS ( Cascading Style Sheets ) , JAVA Script के माध्यम से एक काल्पनिक वेबसाइट को रियल वेबसाइट का स्वरुप दिया जाता है।

Web Designing कैसे करें

वेब डिजाइनिग Web Designing कोर्स कैसे करें , नीचे आपको सभी सभी चीज़ें विस्तार से बताई गयी हैं –

Web Designing Course करने के लिए योग्यता

Web Designing: वेब डिजाइनिग कोर्स (Web Designing Course) एक इंट्रेस्ट बेस कोर्स है जिसे करने के लिए लिसी भी विशेष प्रकार की शैक्षणिक डिग्री लेने की आवश्यकता नहीं है।

वेब डिजाइनिग Web Designing कोर्स करने के लिए किसी भी प्रकार की उम्र सीमा का निर्धारण नहीं किया गया है। आप अपने रूचि के अनुसार कभी भी इस कोर्स को कर सकते हैं। वेब डिजाइनिंग Web Designing का कोर्स करने के लिए आप 10 वीं या 12 वीं के बाद कर सकते हैं।

इस कोर्स को करने के लिए आपको कुछ विशेष प्रकार की सॉफ्टवेयर के साथ साथ लैंग्वेज , टूल्स और स्क्रिप्ट के बारे में विस्तार से बताया जाता है।

योग्यता

1. 10 वीं / 12 वीं की पढाई

2. जॉब के लिए ग्रेजुएशन महत्वपूर्ण

3. कम्प्यूनिकेशन स्किल्स का होना है

4. अंग्रेजी का ज्ञान आवश्यक है

5. बेसिक कम्प्यूटर का ज्ञान आवश्यक नहीं है

6. मार्केटिंग का थोड़ा बहुत ज्ञान आवश्यक है

7. क्रिएटिविटी होना जरुरी है

Web Designing में सर्टिफिकेशन कोर्स

 डिजाइनिंग कोर्स विभिन्न प्रकार के होते हैं जैसे की , डिप्लोमा , ग्रेजुएशन इन वेब डिजाइंनिग , ऑन  लाइन सर्टिफिकेट आदि , इन कोर्सों की समयावधि भी भिन्न होती है। डिप्लोमा कोर्स की अवधि ६ महीने से लेकर एक साल तक की होती है

और ग्रेजुएशन कोर्स तीन से चार साल का होता है। कुछ स्पेशल कंडीशन में डिप्लोमा कॉर्स 1 से 2 साल के भी होते हैं और यह ज्यादातर हमारे 10 वीं या 12 वीं की प्रोसेस पर निर्भर करते हैं।

वेब डिजाइनिंग Web Designing कोर्स को आप किसी भी छोटे या बड़े इंस्टीट्यूट से कर सकते हैं लईकिन उसके लिए आपको आगे इंस्टीट्यट से सम्बन्धित सभी प्रकार की जानकारी का होना आवश्यक है , इंस्टीट्यट का कर्मचारी कितना योग्य है ,

इंस्टीट्यट के अंदर किन सॉफ्टवेयर्स का इस्तेमाल किया जा रहा है , इंस्टीट्यट को किसी टेक्नीकल युनिवर्सिटी से मान्यता मिली है की नहीं। इसके अलावा आप किसी भी ऑनलाइन प्लेटफार्म से वेब डिजाइनिग का कोर्स बड़ी सरलता के साथ सीख सकते हैं, मौजुदासमय में ऐसे बहुत सी वेबसाइट और मोबाइल एप्प हैं जो बिना किसी शुल्क के फ्री में वेब डिजाइनिगका कोर्स कराती हैं।

Free Web Designing का कोर्स उपलब्ध कराने वाली वेबसाइट

1. Udemy

2. W3School

3. Treehouse

4. Tutorials Point

इन वेब साइट्स से फ्री वेब डिजाइनिग Web Designing का कोर्स करने के लिए आपको सबसे पहले इनकी चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा क्योंकि इनमें लिमिटेड सीट होती हैं और ये पहले परीक्षा लेकर ही प्रवेश देती हैं।

कुछ ऑनलाइन वेब डिजाइनिंग कोर्स

1. Basics of Web Development & Coding Specialization by Coursera

2. CSS Basics by Edx

3. Designing the User Experience by Edx

4. Introduction to Web Accessibility by Edx

5. Diploma in Web Design by Aonlinetraining

6. Certificate in Web Design by Aonlinetraining

7. Introduction to HTML & CSS by Udacity

8. UX & Web Design Master Course: Strategy, Design, Development by Udemy

Web Designing Course

  • UX analyst
  • Applications developer
  • Multimedia specialist
  • Web content manager
  • Web developer
  • Games developer
  • Multimedia programmer
  • SEO specialist
  • UX designer
  • Web designer

Web Designing Course Fee

वेब डिजाइनिंग Web Designing कोर्स की फीस सभी इंस्टीट्यूटों और कोर्सों के हिसाब से अलग अलग होती है।

Web Designing कोर्स करने के फायदे

इस कोर्स की डिमांड मार्किट में बहुत ज्यादा है , ये हुनर आने के बाद स्टूडेंट को नौकरी के नए विकल्प बहुत जल्द ही खुल जाते हैं , नीचे आपको वेब डिजाइनिंग Web Designing कोर्स के संबधित फायदे बताये जा रहे हैं –

1. अपनी क्रिएटिविटी को दुनिया के सामने  मौका होता है।

2. ऑनलाइन घर में बैठ कर पैसे कमाने का तरीका बना सकते हैं।

3. ग्लोबल मार्केट की अच्छी जानकारी हो जाती है।

4. इंटरनेट की दुनिया के अच्छे जानकर हो जायेंगे आप।

Web Designer की सैलरी पॅकेज

जब कोई भी इंसान वेब डिजाइनर Web Designer  के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करता है तो उसे करियर के शरुआती दिनों में करीब 20 हज़ार रुपये कमा सकते हैं   , वहीं अगर कोई कैंडिडेट अनुभवी है उसे इस फील्ड में कुछ सालों का अच्छा अनुभव हो जाता है तो वह बड़े आराम से एक महीने में 40 से 50 हज़ार रुपये की कमाई कर सकते हैं।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको बता दिए हैं की वेब डिजाइनिंग क्या है (Web Designing kya hai) और वेब डिजाइनिंग इन हिंदी (Web Designingin hindi) सारी जानकारी मिल गया होगा

आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा आप हमें कमेंट के माध्यम से बताइये , अगला आर्टिकल आप किस टॉपिक में चाहते हैं आप हमें कमेंट के माध्यम से बताइये। हम इसी प्रकार से आपकी शिक्षा से जुड़े हुए सभी उपयोगी आर्टिकल आपको साझा करते रहेंगे। धन्यवाद

FAQ, Web Designing

Q : वेब डिजाइन क्या होता है?

Ans : वेब डिजाइनिंग कई प्रकार के होते हैं जिसमें आपको अलग-अलग प्रकार की वेब डिजाइनिंग करने के लिए सिखाएगा और उसमें आपको कई प्रकार की वेबसाइट भी बनाना सिखाएं गा

Q : वेब डिजाइनर का क्या काम होता है?

Ans : वेब डिजाइनर का काम होता है कि वह किसी भी प्रकार का वेबसाइट बना सकता है चाहे वह किसी भी तरह का हो ऑनलाइन शॉपिंग हो गिव मी हो अन्य प्रकार का भी बना सकता है

Q : वेब डिजाइनिंग कैसे करते हैं?

Ans : वेब डिजाइनिंग जो होता है यह दो प्रकार का होता है पहला कोडिंग के माध्यम से आप कर सकते हैं

Q : वेब डिजाइनिंग का कोर्स कितने साल का होता है?

Ans : वेब डिजाइनिंग का कोर्स अगर कोडिंग के बाद जब से सीखना चाहते हैं तो आपको कम से कम 1 साल लग सकते हैं और आप इस तरह का वेब डिजाइनिंग करना चाहते हैं तो आप 3 से 4 महीने के अंदर सीख जाएंगे

इन्हें भी पढ़ें:

5 thoughts on “Web Designing क्या है? और Web Designing कैसे सीखें – पूरी जानकारी हिंदी में”

  1. Thank you for the auspicious writeup. It in fact was a amusement account it. Look advanced to far added agreeable from you! However, how could we communicate?

    Reply
  2. Hey There. I found your blog using msn. This is a really well written article. I will be sure to bookmark it and return to read more of your useful information. Thanks for the post. I?ll definitely return.

    Reply
  3. Great post. I was checking constantly this blog and I’m impressed! Extremely helpful information particularly the last part 🙂 I care for such info a lot. I was looking for this certain info for a long time. Thank you and best of luck.

    Reply
  4. Hello There. I found your blog using msn. This is a really well written article. I will make sure to bookmark it and come back to read more of your useful info. Thanks for the post. I will certainly return.

    Reply
  5. Great post. I was checking constantly this blog and I’m impressed! Very helpful information particularly the last part 🙂 I care for such information much. I was looking for this particular information for a long time. Thank you and good luck.

    Reply

Leave a Comment